हलिया मिर्ज़ापुर: स्थानीय थाना क्षेत्र क़े खम्हारिया कला गांव में सोमवार की शाम बाइक सवार सामने से आ रहे वाहन की रोशनी से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे ईट से टकराकर बाइक सवार भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने घायल बाइक सवार युवक व उसकी बहन को उपचार क़े लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये जंहा पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने क़े बाद युवक क़े सर में गंभीर चोट को देखते हुए बेहतर उपचार क़े लिए रेफर कर दिया है!लालगंज थाना क्षेत्र क़े बस्तरा पाण्डेय गांव निवासी 22 वर्षीय अजय सोमवार को बाइक से अपने बहन क़े घर पिपरा गया था और बहन को बाइक पर बैठाकर वापस अपने घर लौट रहा था की जैसे ही खम्हारिया कला गांव में पहुंचा की सामने से आ रहे वाहन की लाइट की रोशनी क़े कारण बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे ईट से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि बाइक सवार उसकी बहन 21 वर्षीय प्रीति घायल हो गई मौके पर पहुंचे फारेस्ट गार्ड नीटू शर्मा ने गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक व उसकी बहन को उपचार क़े लिए निजी साधन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भिजवाया जन्हा पर चिकित्सक विवेक खरे क़े प्राथमिक उपचार करने क़े बाद युवक क़े सर में गंभीर चोट को देखते हुए मण्डलीय चिकित्सालय क़े लिए रेफर कर दिया है जबकि बहन का उपचार चल रहा है