कराची.... पाकिस्तानी मॉडल एवं अभिनेत्री हुमैरा असगर अली का शव आठ जुलाई को कराची के डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी (डीएचए) में उनके अपार्टमेंट में मिला। स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री का शव मृत्यु के नौ महीने से अधिक समय बाद बरामद किया गया। डॉक्टरों ने कहा कि शव इतना सड़ चुका था कि यह पता लगाना लगभग असंभव था कि उनकी मृत्यु कैसे हुई।
दक्षिण पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) सैयद असद रजा के अनुसार, 32 वर्षीय अभिनेत्री के शव का पता तब चला जब पुलिस और अदालत का कर्मचारी बकाया किराया न चुकाने के कारण फ्लैट खाली कराने के अदालती आदेश के साथ उनके अपार्टमेंट पहुंचे थे।
उन्होंने बताया कि बार बार दरवाजा खटखटाने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो अधिकारी इत्तेहाद कमर्शियल, फेज छह के चौथे मंजिल वाले अपार्टमेंट में घुसे जहां उन्होंने अभिनेत्री की सड़ी-गली लाश बरामद की।
एसएसपी-दक्षिण महज़ूर अली ने कहा कि सभी दरवाजे अंदर से बंद थे और कि किसी भी तरह की गड़बड़ी के तत्काल कोई संकेत नहीं मिले हैं। शव को जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां उनका पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस सर्जन डॉ. सुम्मैया सैयद ने पोस्टमार्टम करते समय कहा कि शव इतना सड़ चुका था कि मृत्यु का कारण निर्धारित करना असंभव है।
उन्होंने कहा कि नमूने डीएनए सत्यापन एवं रासायनिक विश्लेषण के लिए भेजे गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा। यह मामला तब और भी दुखद हो गया जब हुमैरा के परिवार ने उसका शव लेने से इनकार कर दिया। पुलिस के अनुसार, हुमैरा के परिवार ने दो साल पहले ही उनसे नाता तोड़ लिया था और उनका अंतिम संस्कार करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।
अधिकारियों ने उनके शव को दफन करने की ज़िम्मेदारी ली है और छीपा फ़ाउंडेशन ने शव को कोल्ड स्टोरेज में रखवा दिया है। पुलिस ने बताया कि हुमैरा 2018 से अपार्टमेंट में अकेली रहती थी और उसने कथित तौर पर 2024 की शुरुआत से ही किराया देना बंद कर दिया था। अधिकारियों ने यह भी पुष्टि की वह किसी से भी संपर्क नहीं रखती थी और नशे की लत का शिकार थी । पड़ोसियों के साथ भी उनके तनावपूर्ण संबंध थे।
पाकिस्तानी रियलिटी शो 'तमाशा घर' और 2015 की पंजाबी फिल्म 'जलेबी' में एक छोटी भूमिका करने वाली हुमैरा पाकिस्तान के मनोरंजन उद्योग में अधिक जाना पहचाना नाम नहीं थीं।
उसकी मौत की तरह ही पिछले महीने एक अन्य घटना घटी जिसमें टीवी अभिनेत्री आयशा खान को उनके गुलशन-ए-इकबाल अपार्टमेंट में मृत पाया गया जहां वह भी अकेली रहती थी।