लखनऊ .... उत्तर प्रदेश में बलरामपुर के उतरौला में धर्मांतरण का रैकेट चलाने वाले जमालुद्दीन उर्फ छांगुर के करीबी नवीन रोहरा को विदेशी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चार दिन की डिमांड पर लिया है।
सोमवार को ईडी ने छांगुर के करीबी नवीन रोहरा को एनआईए कोर्ट लखनऊ में पेश किया था, जहां पर विशेष अदालत ने उसे आठ अगस्त तक रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की मंजूरी दी है। कोर्ट के समक्ष ईडी ने नवीन रोहरा की सात दिन की रिमांड मांगी थी।
जांच एजेंसी का रिमांड को लेकर तर्क था कि नवीन रोहरा ने दुबई में कई संदिग्ध आर्थिक लेन देन की है। साथ ही अवैध संपत्तियों और छांगुर के नेटवर्क से जुड़ी कई अहम जानकारी के बारे में वह जानता है। अदालत ने सुनवाई के बाद उसकी चार दिन की रिमांड मंजूर की है।
सूत्रों के अनुसार एजेंसी को आशंका है कि नवीन दुबई में छांगुर की शिपिंग कारोबार और करीब 60 करोड रुपए के ट्रांजैक्शन का मुख्य सूत्रधार है। ईडी पहले ही दुबई में छांगुर की कई संपत्तियों के दस्तावेज तैयार कर चुकी है, जिसको लेकर ईडी की तीन सदस्यीय टीम ने नवीन से कई घंटे की पूछताछ की थी। जिसमें उसने दुबई यात्रा हवाला नेटवर्क और धार्मिक गतिविधियों की आड़ में विदेशी फंडिंग जैसे हम चीजों के बारे में जानकारी दी थी। वहीं इस पूरे केस में अब तक कुल सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिसमें मुख्य आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर, उसका बेटा महबूब, नीतू और नवीन शामिल है।