लखनऊ से हिंदी एवं उर्दू में एकसाथ प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र
ताजा समाचार

समाचार विवरण

डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट

मीडिया हाउस, 16/3 'घ', सरोजिनी नायडू मार्ग, लखनऊ - 226001
फ़ोन : 91-522-2239969 / 2238436 / 40,
फैक्स : 91-522-2239967/2239968
ईमेल : dailynewslko@gmail.com
ई-पेपर : http://www.dailynewsactivist.com

एससीओ घोषणापत्र में आतंकवाद की निंदा पर सहमति बनाने की कोशिशों में जुटा है भारत: विदेश मंत्रालय
एससीओ घोषणापत्र में आतंकवाद की निंदा पर सहमति बनाने की कोशिशों में जुटा है भारत: विदेश मंत्रालय
एजेंसी    26 Aug 2025       Email   

नयी दिल्ली ..... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह के अंत में तियांजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्राध्यक्षों की 25 वीं बैठक में भाग लेने के लिए चीन जा रहे हैं जहां आतंकवाद के मुद्दे पर विशेष रूप से चर्चा होनी है और इसके साथ ही भारत संयुक्त घोषणा पत्र में आतंकवाद की कड़ी निंदा किये जाने के लिए सदस्य देशों के साथ सहमति बनाने की कोशिशों में जुटा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एससीओ बैठक से इतर विभिन्न देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें किये जाने की भी संभावना है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने मंगलवार को एक विशेष ब्रीफिंग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 29 अगस्त से 1 सितम्बर तक की जापान और चीन यात्रा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्री मोदी 29 से 30 अगस्त तक जापान यात्रा पर रहेंगे जहां वह जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह 31 अगस्त से एक सितम्बर तक चीन की यात्रा पर रहेंगे और तियांजिन में एससीओ के राष्ट्राध्यक्षों की 25 वीं बैठक में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एस सी ओ बैठक से इतर विभिन्न देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन बैठकों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और अभी से इनके बारे में कुछ भी कहा जाना जल्दबाजी होगी।

एससीओ की बैठक के बाद संयुक्त घोषणा पत्र में आतंकवाद पर चर्चा के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में सचिव (पश्चिम) तन्मय लाल ने कहा कि

25वें एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए घोषणापत्र को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत सदस्य देशों और साझीदारों के साथ मिलकर इस दिशा में काम कर रहा है कि इसमें सीमा पार आतंकवाद की कड़ी निंदा की जाये। उन्होंने कहा कि अभी घोषणा पत्र तैयार नहीं किया जा सका है।

उन्होंने कहा कि एससीओ की स्थापना आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद जैसी तीन बुराइयों का मुकाबला करने के प्राथमिक लक्ष्य के साथ की गई थी । उन्होंने कहा कि ये तीनों समस्या आज भी चुनौती बनी हुई हैं। श्री लाल ने कहा कि एससीओ की बैठकों में पहले भी आतंकवाद की कड़ी निंदा की गयी है। विशेष रूप से वर्ष 2023 में जब एससीओ की बैठक भारत की अध्यक्षता में यहां हुई तो संयुक्त वक्तव्य में आतंकवाद की कड़ी निंदा की गयी थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में ‘सुरक्षित एससीओ’ के थीम पर जोर दिया गया था जिसका तात्पर्य सदस्य देशों के बीच सुरक्षा, अर्थव्यवस्था और व्यापार, संपर्क, एकता, संप्रभुता के लिए सम्मान और प्रादेशिक अखंडता तथा पर्यावरण से था। बैठक के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में अलगाववाद, उग्रवाद और आतंकवाद से मिलकर निपटने की बात कही गयी थी।

उल्लेखनीय है कि गत जून में एससीओ के रक्षा मंत्रियों की बैठक के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संयुक्त घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था क्योंकि इसमें 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकवादी हमले और सीमा पार आतंकवाद को लेकर भारत की चिंताओं का उल्लेख नहीं था, बल्कि बलूचिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों को शामिल किया गया था।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बाद में कहा था कि भारत शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षा मंत्रियों की बैठक के बाद संयुक्त घोषणा पत्र में आतंकवाद का उल्लेख चाहता था, लेकिन यह ‘एक सदस्य देश’ को स्वीकार्य नहीं था।






Comments

अन्य खबरें

लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहे सेनाएं,जीत के लिए प्रौद्योगिकी और रणनीति में महारत जरूरी: राजनाथ
लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहे सेनाएं,जीत के लिए प्रौद्योगिकी और रणनीति में महारत जरूरी: राजनाथ

डा. अंबेडकर नगर (महू) ...... रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि युद्धों की बढती जटिलता और अनिश्चितता के मौजूदा दौर में केवल सैनिकों या हथियारों की संख्या ही पर्याप्त नहीं है बल्कि अत्याधुनिक

भारत पांच साल में 100 गीगावाट पवन ऊर्जा क्षमता हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध: जोशी
भारत पांच साल में 100 गीगावाट पवन ऊर्जा क्षमता हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध: जोशी

नयी दिल्ली...केंद्रीय नवीन एवं नवीनीकृत ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने मंगलवार को कहा कि भारत साल अगले पांच साल में 100 गीगावाट पवन ऊर्जा क्षमता हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। वैश्विक पवन ऊर्जा

भारत में मोबाइल फोन उत्पादन में 2,700 प्रतिशत की वृद्धि हुई है: मोदी
भारत में मोबाइल फोन उत्पादन में 2,700 प्रतिशत की वृद्धि हुई है: मोदी

अहमदाबाद.... प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को यहां कहा कि 2014 की तुलना में मोबाइल फोन उत्पादन में 2,700 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। श्री मोदी ने अहमदाबाद जिले के हांसलपुर में सुजुकी की

योगी ने पूर्व कुलपति हरेराम त्रिपाठी के निधन पर शोक जताया
योगी ने पूर्व कुलपति हरेराम त्रिपाठी के निधन पर शोक जताया

लखनऊ... उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के पूर्व कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी जी एवं उनकी धर्मपत्नी का सड़क दुर्घटना में निधन पर अत्यंत दुःख