नयी दिल्ली.... भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की “तू तड़ाक” वाली भाषा पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि ऐसा करना उनके डीएनए में आ गया है।
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री गांधी अब बड़बोले बन गए हैं, वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और अन्य व्यक्तियों के लिए “तू तड़ाक” जैसी भाषा का इस्तेमाल कर शब्दों की मर्यादा को तार तार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री गांधी अपरिपक्व हैं, गलत भाषा का इस्तेमाल करते हैं और इसे देखकर लगता है कि “तू-तड़ाक” करना अब उनके डीएनए में आ गया है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि एक दिन पहले श्री गांधी की यात्रा में तिरंगे का अपमान होता देख पूरा बिहार और भारत की जनता आहत है। उन्होंने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि बिहार की पावन भूमि से सबसे ज्यादा बिहारवासियों ने ही तिरंगे की आन बान शान के लिए अपने प्राणों की शहादत दी थी।
श्री भाटिया ने कहा कि तिरंगे का यह अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसा लगता है कि गांधी घुसपैठियों से घिर गए हैं जो तिरंगे का, बिहार और देश के लोगों को अपमान करते हैं।
श्री भाटिया ने बिहार में श्री गांधी की यात्रा में शामिल होने गये कांग्रेसी नेता चरणजीत सिंह चन्नी, द्रमुक के दयानिधि मारन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के पुराने बयानों को लेकर उन्हें कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उनके सहयोगियों काे जवाब यहां की जनता अपने वोटों से देगी।