नयी दिल्ली..... प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में श्री माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रा मार्ग के पास भूस्खलन में जान-माल की क्षति पर दुख व्यक्त किया है।
श्री मोदी ने बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर शोक संदेश में लिखा, "श्री माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन के कारण हुई जनहानि दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रशासन सभी प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। मैं सभी की सुरक्षा और कुशलक्षेम के लिए प्रार्थना करता हूं।”
प्रधानमंत्री ने अपनी पोस्ट में कहा, “मैंने जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों से बात की है और बचाव एवं राहत अभियान युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।”
गौरतलब है कि श्री वैष्णो देवी मार्ग के अर्धकुवारी खंड के पास भारी बारिश के कारण भूस्खलन में 10 से अधिक लोगों की मौत हुयी है और कई लोग घायल हुये हैं। इससे क्षेत्र में यातायात बाधित हो गया है। बचाव अभियान जारी है और प्रशासन प्रभावित क्षेत्र में तीर्थयात्रियों और निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है।