सिंह : (मा,मी,मु,मे,मो,टा,टी,टू,टे) शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य शिथिल हो सकता है। किसी समारोह में शिरकत करने का अवसर मिलेगा, परंतु ध्यान रखें कि आपका अहंकार किसी से टकरा न जाए और आपकी भाषा का तीखापन कहीं भ्रामक संदेश न पहंुचा दे। अधिकारी वर्ग किसी भी कागज पर हस्ताक्षर करने से पूर्व उसे पूरी तरह से अवश्य पढ़े, अन्यथा विवाद में पड़ने की आशंका नजर आ रही है। महिला वर्ग किसी पर तीखी टिप्पणी करने से बचे। लकड़ी की वस्तुओं का व्यापार करने वाले लोगों के लिए यह सप्ताह लाभकारी रहेगा। शुभ दिन-बुधवार, शुभ रंग-हरा, सफलता का सूत्र-कार्तिकेय जी की आराधना करें।