धनु : (ये,यो,भा,भी,भे,भू,ध,फ ,ढ़) कुछ ऐसे रिश्तों को ढोना पड़ सकता है, जिन्हें आप पसंद नहीं करते हैं। एक-दूसरे के प्रति समर्पण ही सच्चा प्यार है। प्यार में असुरक्षा की भावना को रोका नहीं जा सकता और न ही नजरअंदाज किया जा सकता है। इसके नएपन की यही जान है। परिवार के सदस्यों के प्रति मैत्रीपूर्ण व्यवहार रखें, तभी अपनी योजनाओं में सफलता सुनिश्चित कर पाएंगे। अनजाने लोगों को परिवार में अंदर तक लाने का प्रयास न करें। महिलाएं यदि सोची-समझी रणनीति के तहत कार्य करेंगी तो सफलता अवश्य मिलेगी। कपड़ों का व्यवसाय करने वाले लोगों लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। शुभ दिन-शुक्रवार, शुभ रंग-ग्रे, सफलता का सूत्र-मां
सरस्वती की आराधना करें।