मकर : (भो,जा,जी,खी,खु,खे,खो,गा,गी) संतान की कार्यशैली पर पैनी नजर रखनी होगी। वर्तमान में तकनीक का जमाना है। कंप्यूटर, लैपटाप और मोबाइल का उपयोग करते समय यह ध्यान दें कि आपका बच्चा किस मोड़ पर है, क्योंकि इस उम्र में बच्चा अनिर्णय की स्थिति में ही होता है। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें, अन्यथा रोग हावी हो सकता है। पड़ोसियों से रिश्ते अच्छे रखने होंगे। महिलाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे। प्रिंट मीडिया से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह फायदेमंद रहेगा। शुभ दिन-मंगलवार, शुभ रंग-गुलाबी, सफलता का सूत्र-गणेश स्त्रोत का पाठ करें।