लखनऊ से हिंदी एवं उर्दू में एकसाथ प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र
ताजा समाचार

समाचार विवरण

डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट

मीडिया हाउस, 16/3 'घ', सरोजिनी नायडू मार्ग, लखनऊ - 226001
फ़ोन : 91-522-2239969 / 2238436 / 40,
फैक्स : 91-522-2239967/2239968
ईमेल : dailynewslko@gmail.com
ई-पेपर : http://www.dailynewsactivist.com

रसूखदारों में फंसा बैंकों का दो लाख करोड़
रसूखदारों में फंसा बैंकों का दो लाख करोड़
डॉ. राजेंद्र प्रसाद शर्मा    30 Jun 2017       Email   

अब इसे क्या कहा जाए कि एक सौ तीस करोड़ की आबादी वाले देश के केवल एक दर्जन रसूखदारों ने एक मोटे अनुमान के अनुसार, करीब दो लाख करोड़ रुपए से अधिक के बैंकों के कर्जों को डूबत खाते की श्रेणी में ला दिया है। यह तो तब है, जब यह रसूखदार सरकार के सामने हैं। भारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद देश में बैंकों के एनपीए के स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले दिनों ही आरबीआई की आंतरिक सलाहकार समिति ने सबसे अधिक नॉन परफॉर्मिंग वाले पांच सौ खातों की पहचान की है। इनमें से भी 12 खाते ऐसे सामने आए हैं, जिनमें कुल एनपीए का एक चौथाई हिस्सा फंसा हुआ है। मजे की बात यह है कि आरबीआई द्वारा एनपीए खातों के खिलाफ  सख्ती के बाद यह सामने आया है। बैंकों में पांच हजार करोड़ रुपए से अधिक के एनपीए खातों को चिन्हित करने पर यह आंकड़ा सामने आया है। इसका मतलब साफ  है कि केवल एक दर्जन रसूखदारों के चलते सारी बैंकिंग व्यवस्था एनपीए की दलदल में फंस गई। यह वास्तव में गंभीर और चिंतनीय है। यह सब तब है, जब एनपीए के मामलों में सरकार गंभीर होती जा रही है। रिजर्व बैंक द्वारा जोखिम वाले कर्जों यानी कि डूबत खाते की श्रेणी में दर्शाए जाने वाले कर्जों की वसूली के लिए खास प्रयास करने पर जोर दिया जाता रहा है। इसके बावजूद एनपीए का स्तर करीब आठ लाख करोड़ रुपए से अधिक तक पहुंच गया है। इनमें भी दो तिहाई यानी कि करीब 6 लाख करोड़ रुपए तो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का ही फंसा हुआ है। आज देश के बैंकों का लगातार बढ़ता एनपीए गंभीर चिंता का विषय बन गया है। खास बात यह है कि यह एनपीए का स्तर किसी गरीब किसान या छोटे व्यापारी के ऋण नहीं चुकाने से नहीं बढ़ा है, बल्कि यह वह ऋण है, जो एक ही व्यक्ति को लाखों या करोड़ों में दिया जाता है। तस्वीर का दूसरा पहलू यह है कि एक मोटे अनुमान के अनुसार बैंकों की जमाओं में लगभग 50 फीसदी की हिस्सेदारी तो आम शहरी की होती है। यदि सरकारी, गैरसरकारी और एनजीओ आदि की डिपॉजिट का भी आकलन किया जाए तो यह आंकड़ा 80 फीसदी से भी अधिक बैठता है। ऐसे में निष्कर्ष यह निकलता है कि 80 फीसदी लोगों की डिपॉजिट का सबसे अधिक फायदा सबसे ज्यादा नॉन परफॉर्मिंग कर रहे 500 बैंक खाताधारकों ने बड़ी होशियारी से उठाया है और जब किश्त जमा कराने का मौका आ रहा है, तब किसी न किसी बहाने से पीछे हटते जा रहे हैं। यह कोई आज का एनपीए नहीं हैं, ऐसे में डिफाल्टरों द्वारा नोटबंदी का रोना रोना गले नहीं उतरता है। वहीं बैक एनपीए के स्तर बढ़ने का रोना रोते हुए खानापूर्ति करने में लगे हैं। 
जहां तक किसानों या गरीबों या आम जरूरतमंद लोगों को दिए जाने वाले ऋणों की राशि तो कुछ लाख करोड़ रुपए तक ही सीमित होती है। जहां तक उनकी वसूली का प्रश्न है, इस वर्ग के अधिकांश लोगों द्वारा समय पर ऋण चुका भी दिया जाता है। हालांकि समय-समय पर सरकार द्वारा राजनीतिक फायदे के लिए लाई जाने वाली ऋण माफी या छूट योजनाएं समय पर ऋण चुकाने वाले लोगों को निरुत्साहित करने का कारण बनती है। इन दिनों देश के कई हिस्सों में किसानों के ऋण माफी को लेकर आंदोलनों का दौर जारी है। विचारणीय यह है कि समय पर ऋण चुकाने वाले ऋणियों का दोष क्या है? ऋण माफी के माध्यम से उन्हें निरुत्साहित ही किया जाता है और वे अपने आपको ठगा महसूस करते हैं। हालांकि यहां यह विषयांतर होगा। दो एक साल पुराने आंकड़ों के आधर पर ही समीक्षा की जाए तो उस समय बैंकों की जमाओं को लेकर जारी आंकड़ों के अनुसार देश के अधिसूचित बैंकों में 81310 अरब रुपए जमा थे। यह जमाएं बचत खातों व फिक्स डिपॉजिट के रूप में जमा है। इसमें आम आदमी की भागीदारी यही कोई 49.8 फीसदी थी, वहीं इस राशि में गैरसरकारी संगठनों को भी शामिल कर दिया जाए तो यह आंकड़ा 60 प्रतिशत के आसपास था। बैंकों में जमा कुुल डिपॉजिट में 14 प्रतिशत राशि सरकार या सरकार द्वारा संचालित उपक्रमों की होती है। बची-खुची राशि में 6 प्रतिशत जमाओं को योगदान प्रवासी भारतीयों का होता है। इस तरह से 80 प्रतिशत राशि सीधे-सीधे सरकार या आम आदमी की होने के बावजूद बैंकों से वित्तीय समावेशन का लाभ चुने हुए लोग ही ले पाते हैं। किसानों को वितरित ऋण को तो आरबीआई सौ फीसदी जोखिम की श्रेणी में रखकर एनपीए का निर्धारण करती है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की सालाना जमाओं से अधिक पैसा रसूखदारों में फंसा होने से बैंकों की स्थिति पर प्रभाव पड़ना स्वभाविक है। यह भी सही है कि बड़े ऋणों का निर्णय भी शीर्ष स्तर पर होता है, ऐसे में एनपीए की बढ़ोतरी के लिए निचले स्तर को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है। इसके लिए बैंकों के शीर्ष प्रबंधन को जिम्मेदारी भी लेनी होगी और अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए ऋणों की वसूली के लिए सख्त कदम उठाने के प्रयास भी करने होंगे। आखिर आम आदमी के पैसे को डूबत खातें में जाने से बचाने की किसी की तो जिम्मेदारी तय करनी ही होगी। 
ऐसा नहीं है कि एनपीए की समस्या से रिजर्व बैंक या सरकार गंभीर नहीं है। यह भी सही है कि यह पैसा कुछ सौ-हजार ऋणियों में ही फंसा हुआ है। रिजर्व बैंक व सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने एनपीए के स्तर को कम करने के प्रयास भी किए हैं, परिणाम आने भी लगे हैं, पर चिंता इस बात की है कि इस सबके बावजूद एनपीए का स्तर लगातार बढ़ रहा है और वह भी हजारों करोड़ में। रिजर्व बैंक के उपायों में बड़े ऋणों की सूचनाओं को एकत्रित करने के लिए केन्द्रीय डिपॉजटरी बोर्ड का गठन, संयुक्त ऋण दाता फोरम बनाने, पांच करोड़ से अधिक के ऋणों के आंकड़े संग्रहित कर उनपर निगरानी व कार्यवाही करने, परिसंपत्तियों की नीलामी कर वसूली के प्रयास करने, इन खातों के कारण दिवाला घोषित करने और आईबीसी के तहत कार्यवाही करने जैसे कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। पर परिणाम देखा जाए तो एनपीए के स्तर में कमी लाने में सहायक नहीं रहे हैं। उलटा दिन-प्रतिदिन एनपीए का स्तर बढ़ता ही जा रहा है।
दरअसल बैंकों का पैसा आम जनता की कड़ी मेहनत का पैसा है। लोन के लेकर नहीं चुकाने से एक ओर जहां लोगों की मेहनत की कमाई का पैसा डूबत में चला जाता है, वहीं पूरा बैंकिंग सिस्टम इससे प्रभावित होता है। यही नहीं देश का आर्थिक विकास इस कदर प्रभावित हो रहा है कि इस लाखों-करोड़ रुपए को देश के विकास में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार में किया जा सकता है। अनावश्यक रूप से मानव संसाधन को एनपीए की वसूली में लगाने में मानव श्रम का उपयोग किया जा रहा है, जिसका उपयोग रचनात्मक व विकासात्मक कार्यों में किया जा सकता है। केयर रेटिंग संस्था का आकलन है कि प्रतिकूल बाजार स्थिति भी समय पर कर्ज अदायगी में बाधक रही है। हालांकि केयर का ही आकलन है कि निजी बैंकों की तुलना में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का एनपीए अधिक बढ़ा है। अब बैंकों के प्रबंध संचालक स्तर तक बड़े कर्जदारों से वसूली की नियमित समीक्षा होने लगी है। ऋण वितरण में गुणवत्ता और किस्त बकाया होते ही बैंक सजग हो जाए तो डूबत खाते में कर्ज फंसने की संभावना को काफी कम किया जा सकता है। बैंकों के एनपीए में बढ़ोतरी कहीं न कहीं बैंकिंग क्षेत्र की कमजोरी को भी उजागर करती है। ऋण वितरण सहज, सरल व प्रक्रिया आसान होनी चाहिए, पर ऋणों की वसूली में उतनी ही सख्ती और पारदर्शिता होगी तो निश्चित रूप से देर-सवेर एनपीए के स्तर में कमी आएगी। 






Comments

अन्य खबरें

दिल्ली के सरकारी कार्यालयों को 50 फीसदी क्षमता संग खोलने का निर्णय :राय
दिल्ली के सरकारी कार्यालयों को 50 फीसदी क्षमता संग खोलने का निर्णय :राय

नयी दिल्ली... दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों में पचास फ़ीसद क्षमता के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है। सरकार के फैसले की जानकारी साझा करते हुए

‘दिल्ली-एनसीआर के सभी स्कूलों में शारीरिक कक्षाएं बंद करने का निर्देश’
‘दिल्ली-एनसीआर के सभी स्कूलों में शारीरिक कक्षाएं बंद करने का निर्देश’

नयी दिल्ली।  उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को निर्देश दिया कि बिगड़ती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के सभी स्कूलों को 12वीं कक्षा तक की कक्षाएं बंद करने के लिए

व्यापार मेला में राजस्थान के लोक कलाकारों ने बांधा समां
व्यापार मेला में राजस्थान के लोक कलाकारों ने बांधा समां

नयी दिल्ली।  नयी दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 43वें भारतीय अन्तरराष्ट्रीय व्यापार मेला में सोमवार की शाम एमफी थियेटर पर राजस्थान के लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों

शेखावत ने परिवार संग देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’
शेखावत ने परिवार संग देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’

नई दिल्ली।  केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट् गोधरा कांड के सच को सामने लाने की एक सराहनीय कोशिश हैं। श्री शेखावत ने रविवार