लखनऊ से हिंदी एवं उर्दू में एकसाथ प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र
ताजा समाचार

समाचार विवरण

डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट

मीडिया हाउस, 16/3 'घ', सरोजिनी नायडू मार्ग, लखनऊ - 226001
फ़ोन : 91-522-2239969 / 2238436 / 40,
फैक्स : 91-522-2239967/2239968
ईमेल : dailynewslko@gmail.com
ई-पेपर : http://www.dailynewsactivist.com

दशकों के आतंक का लेखा परीक्षण कब!
दशकों के आतंक का लेखा परीक्षण कब!
सुशील कुमार सिंह    13 Jul 2017       Email   

पड़ताल बताती है कि अमरनाथ की यात्रा पर काफी हद तक आतंक का साया रहता है। बीते 10 जुलाई को जब इस यात्रा पर आतंकी हमला हुआ तो यह बात पूरी तरह पुख्ता हो गई। गौरतलब है कि कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर घात लगाकर किया गया हमला पहली बार नहीं है। डेढ़ दशक में यह सबसे बड़ी घटना है। इसमें कोई शक नहीं कि हमला सुरक्षातंत्र की चूक का नतीजा है। हैरत इस बात की है कि हजारों-लाखों में सुरक्षाकर्मियों व अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती के बावजूद आतंकी अपने मंसूबों में कैसे कामयाब हो जाते हैं। यह बात भी कचोटती है कि जिस मनोविज्ञान के साथ अमरनाथ यात्री तीर्थाटन करते हैं, उसमें जब आतंकियों की घुसपैठ होती है तो उससे यह भी इंगित होता है कि भारत को आतंकियों के रास्ते पाकिस्तान से बड़ी चुनौती मिल रही है। दुनिया में कोई ऐसा देश नहीं है, जो पड़ोस की इतनी बर्बरता सहता हो। ताजा घटनाक्रम में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में यात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी इस्माइल है, जिसका पालन-पोषण पाकिस्तान में होता है। आतंकियों ने घटना को अंजाम कैसे दिया, किस पैमाने पर गोली बरसाई, कैसे बच निकले और किस कीमत पर यात्रियों को जान गंवानी पड़ी, ऐसी तमाम बातों का उभरना तब-तब रहा है, जब-जब ऐसी घटनाएं घटी हैं। सब्र तब जवाब दे जाता है और सरकार की लानत-मलानत करने का विचार तब पनप जाता है, जब चंद शब्दों के सहारे घटना को सरकारें इतिश्री की ओर ले जाने की कोशिश करती हैं। इन सबके बीच एक सवाल यह भी उठ खड़ा होता है कि आखिर पुख्ता सुरक्षा का इंतजाम करने वाली सरकारें आतंकियों के किस तरकश से अनभिज्ञ रह जाती हैं। सभी जानते हैं कि कश्मीर बरसों से जल रहा है। हालात अच्छे नहीं है और अलगाववादियों के मंसूबे जिस पराकाष्ठा तक पहुंच गए हैं, मानो वहां अमन-चैन की उम्मीद करना अब बेमानी है। गौरतलब है कि बुरहान वानी कश्मीर की फिजा में वह तैरता हुआ दहशतगर्द का नाम है, जिसकी गर्मी से आज भी कश्मीर की बर्फ  पिघल रही है। एक साल का वक्त बीत चुका है, पर बुरहान का नाम अभी भी वादियों में गूंजता है। देश की सरकार न तो कश्मीर में सुरक्षा देने में कामयाब होते दिख रही है और न ही सुलगते कश्मीर को वाजिब हल दे पाई है। हैरत इस बात की है कि जिस जम्मू-कश्मीर में बरसों से अंदर-बाहर की बर्बरता चल रही है, वहीं भाजपा के समर्थन से सरकार चल रही है, जबकि नतीजे ढाक के तीन पात हैं। यह बात भी तार्किक है कि जब-जब सिद्धांत से समझौता करोगे। जमीन पर हकीकत कुछ होगी और दिमाग में कुछ और उपजेगा। उक्त कथन भाजपा और पीडीएफ  के बेमेल गठबंधन पर सटीक बैठती है। बीते तीन साल के कार्यकाल में और ढाई साल के जम्मू-कश्मीर के शासनकाल में भाजपा यह समझ ही नहीं पाई कि अलगाववाद और आतंकवाद पर उसकी यांत्रिक चेतना क्या हो और निपटने की तकनीक क्या अपनाई जाए? भारत में कब-कब आतंकी हमला हुआ, इसकी फेहरिस्त बनाई जाए तो किसी भी सभ्य व्यक्ति का सब्र डोल सकता है। जिस कीमत पर सीमा की रखवाली सैनिकों द्वारा की जाती है, उसकी पीड़ा से शायद ही हमारे देश के राजनेता भिज्ञ हों। सख्त सुरक्षा बंदोबस्त के बावजूद आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों को जिस तरह निशाना बनाया, उसे देखते हुए अब आतंकवाद को कुचलने के लिए कठोर कार्रवाई करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं दिखाई देता, पर देखने वाली बात तो यह होगी कि सरकार इसे लेकर कितनी संवेदनशील है। गौरतलब है कि आतंकी घटना के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई, वहां की सरकार और उसके सैनिकों का समर्थन रहता है। सबकुछ जानने के बावजूद कार्रवाई के मामले में हम मीलों पीछे छूट जाते हैं। मुंबई आतंकी हमले से लेकर पठानकोट तक यही हुआ है। रही बात कश्मीर और अमरनाथ यात्रा की तो यहां की सूची भी कम लंबी नहीं है। हालांकि सितंबर 2016 में उरी की घटना के बाद पाक अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी, 40 से अधिक आतंकियों को ढेर किया गया था और उनके लांचिंग पैड को नष्ट किया गया था, फिर भी आतंकी हमलों का सिलसिला रुका नहीं। सरकार के पास हमलों के लेखा का मोटा कच्चा चिट्ठा है, पर इसका लेखा परीक्षण कब होगा, इस सवाल का उठना लाजमी है। जाहिर है, लेखा परीक्षण से ही यह साफ  होगा कि आतंकियों की मार सहने में भारत अव्वल रहा है। 
इस तथ्य को गैरवाजिब नहीं कहा जाएगा कि आतंकी संगठनों का दिन दूनी, रात चौगुनी की तर्ज पर विकास हुआ है। संयुक्त अरब अमीरात ने भी 83 आतंकी संगठनों की सूची जारी की थी और ऐसी ही सूची अमेरिका भी जारी कर चुका है। 
देखा जाए तो भारत की जुबान पर भी दर्जनों ऐसे आतंकी संगठनों का नाम दर्ज है, जिसके चलते वह दशकों से लहूलुहान होता रहा है। जद्दोजहद का विषय यह है कि इतनी बड़ी संख्या में पनप रहे आतंकियों को खाद-पानी कौन दे रहा है। जाहिर है दर्जनों संगठनों की सिंचाई तो पाकिस्तान ही कर रहा है और खून-खराबा के लिए भारत की जमीन पर इन्हें उतारता रहा है। आतंकवाद पर आंतरिक और वाह्य विमर्श भी समय के साथ हुए हैं। आतंकवाद से लड़ने वाला हमारा कानून अभी भी इतना सख्त नहीं है, जितना कि अमेरिका और इंग्लैंड का है। सभी जानते हैं कि अमेरिका में वर्ष 2001 में एक आतंकी हमला हुआ था, जिसे 9/11 की संज्ञा दी जाती है। इस हमले के मास्टरमाइंड अलकायदा का ओसामा बिन लादेन था, जिसके खात्मे के लिए अमेरिका ने न केवल अफगानिस्तान की पूरी जमीन खोद डाली, बल्कि उसे ढूंढ़ने का सिलसिला तब तक जारी रखा, जब तक उसका खात्मा नहीं कर दिया। गौरतलब है कि पाकिस्तान के एबटाबाद में छावनी इलाके के पास ओसामा बिन लादेन को 2011 में अमेरिका ने नेस्तनाबूत किया था और इसे समाप्त करने में अमेरिका का इतना धन व्यय हुआ था, जितना कि भारत का एक वर्ष का बजट होता है।
बीते 7 से 8 जुलाई के बीच जर्मनी हैम्बर्ग में जी-20 की बैठक हुई, जिसमें आतंक का मुद्दा भी छाया रहा, इसके समाप्ति के महज दो दिन ही बीते थे कि भारत इसकी जद में आ गया। अमरनाथ यात्रा पर हुए आतंकी हमले से यह भी साफ  हो गया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम में मनमानी नहीं चलेगी। कहा तो यह भी जा रहा है कि हमले की शिकार बस यात्रा के लिए पंजीकृत नहीं थी, पर सवाल यह भी है कि तमाम चेक पोस्टों को पारकर बस दर्शन स्थल तक कैसे पहुंच गई। फिलहाल बहस इस बात की होनी चाहिए कि बरसों से आतंक सहने वाला भारत महज लेखा प्रपत्र ही तैयार करेगा या इसकी ऑडिटिंग भी करेगा। जाहिर है, आतंकी घटनाओं की फेहरिस्त से ही काम नहीं चलेगा। पाकिस्तान की हिमाकत पर इस प्रकार की सादगी वाली परत चढ़ा देने से भी काम नहीं चलेगा। आतकी घटनाओं का लेखा भी हो और इसका परीक्षण भी होना चाहिए। पाकिस्तान और आतंकवाद का रिश्ता पाकिस्तान जितना ही पुराना है। कश्मीर में पाकिस्तानी घुसपैठ के मामले 1948 से बदस्तूर अब तक जारी है। आतंक के दर्द के चलते ही 75 हजार से अधिक कश्मीरी पंडित परिवारों को घाटी से विस्थापित होना पड़ा और 70 हजार लोग ढाई दशकों में आतंकियों की भेंट चढ़ गए। आंकड़े यह बताते हैं कि 21 हजार से अधिक आतंकी इतने ही समय में सुरक्षाकर्मियों के हाथों मारे गए हैं, जबकि 5 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए। दो टूक तो यह भी है कि आतंक की अपनी एक प्रवृत्ति होती है, जिसमें बंदूक हर प्रश्न पर होती है तो उत्तर भी उसी प्रश्न के अनुपात में होना चाहिए, इससे कम कुछ नहीं।






Comments

अन्य खबरें

मोदी जेल का खेल बंद कर हमें एक साथ जेल में डाल दें: केजरीवाल
मोदी जेल का खेल बंद कर हमें एक साथ जेल में डाल दें: केजरीवाल

नयी दिल्ली।  आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि रोज-रोज जेल का खेल खेलना बंद कीजिए और रविवार

मोदी मेरे सवालों से डरते हैं इसलिए बहस नहीं करते : राहुल
मोदी मेरे सवालों से डरते हैं इसलिए बहस नहीं करते : राहुल

नयी दिल्ली।  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए शनिवार को कहा कि श्री मोदी उनके सवालों से डरते हैं इसलिए उनसे बहस करने के लिए तैयार नहीं

भाई-भतीजावाद की राजनीति से सावधान रहे देश की जनता: मोदी
भाई-भतीजावाद की राजनीति से सावधान रहे देश की जनता: मोदी

नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर दिवालेपन का आर्थिक एजेंडा अपनाने और भाई-भतीजावाद की नीति पर चलने का आरोप लगाते हुये जनता को उनके प्रति आगाह किया है। श्री मोदी ने

आज का इतिहास
आज का इतिहास

नयी दिल्ली... भारतीय एवं विश्व इतिहास में 18 मई की महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है। 1881-एक वकील, राजनीतिज्ञ और संविधान सभा के सदस्य राम लिंगम चेट्टियार का जन्म। 1912-पहली भारतीय फीचर लेंथ फिल्‍म