मुंबई 28 अगस्त ... देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार इकाई जियो के लिए एक लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य तय किया गया है।
कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने आज यहां वार्षिक आम सभा को संबोधित करते हुये कहा कि जियो के लिए कंपनी का एक लाख करोड़ रुपये का निवेश लक्ष्य है। जियो नए भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन का प्रतीक है और इसने अपने लक्ष्य की ओर बड़े कदम बढ़ाए हैं। जियो 5 जी का रोलआउट विश्व में किसी भी कंपनी का सबसे तेज 5जी रोलआउट है।
उन्होंने कहा कि दिसंबर 2023 तक पूरे भारत में जियो की 5जी सेवाएं मिलने लगेंगी। जियो भारत के जरिए यूपीआई पेमेंट्स को भी बढ़ाया जाएगा। जियो के इस्तेमाल से हर भारतीय का आत्मविश्वास बढ़ेगा क्योंकि वो नए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का सबसे पहले फायदा उठा पाएगा।
श्री अंबानी ने कहा कि जियो का नए भारत की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान हो रहा है। देश में औसत यूजर 25 जीबी डेटा हर दिन यूज करता है और देश के कुल 5 जी नेटवर्क यूज में 85 फीसदी हिस्सा जियो का है। जियो के जरिए दुनिया में सबसे तेजी से भारत में 5जी नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है।