कोलकाता, 06 सितंबर
विश्व कप के रनर अप प्रज्ञानानंदा को टाटा स्टील शतरंज इंडिया में बुधवार को हमवतन पी हरिकृष्णा से हार का सामना करना पड़ा। प्रज्ञानानंदा की यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले मंगलवार को प्रज्ञानानंदा को जर्मनी के 18 साल के विन्सेंट केमर ने हराया था। प्रज्ञानानंदा ने दिन की शुरुआत नोदिरबेक के खिलाफ जीत के साथ की थी जबकि दिन की अंतिम बाजी में उन्होंने एलेक्जेंडर ग्रिश्चुक से ड्रॉ खेला।
रेपिड ओपन वर्ग में मंगलवार तक शीर्ष पर चल रहे डी गुकेश काे हमवतन विदित गुजराती के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा। रेपिड वर्ग के अंतिम दिन अब तीन दौर के मुकाबले और खेले जाने बाकी है। प्रतियोगिता में विश्व ब्लिट्ज चैंपियन 2021 वाचियेर लाग्रेव 4.5 अंक के साथ शीर्ष पर हैं जबकि विश्व कप 2019 विजेता अजरबेजान के तैमूर रादजाबोव के चार अंक हैं। वाचियेर लाग्रेव ने चौथे दौर में केमर को हराया जबकि अगले दौर में गुकेश से ड्रॉ खेला।