श्रीनगर, 08 सितंबर
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद कारगिल (एलएएचडीसी-के) के लिए चुनाव चार अक्टूबर को होंगे। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के लिए ‘हल’ चिन्ह भी आरक्षित रखा। बुधवार को उच्चतम न्यायालय ने एलएएचडीसी-के चुनावों के लिए चुनाव विभाग को सात दिनों के अंदर नयी अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया है। शीर्ष अदालत ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को ‘हल’ चिन्ह आवंटित करने के जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख द्वारा दायर अपील को भी खारिज कर दिया है। मतगणना आठ अक्टूबर को होगी। एलएएचडीसी-के चुनाव इस तरह के पहले चुनाव होंगे। उल्लेखनीय है कि अगस्त 2019 में लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग कर कारगिल को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है।