बीजिंग, 08 सितंबर
राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर दक्षिण अफ्रीकी देश जाम्बिया गणराज्य के राष्ट्रपति हाकैंडे हिचिलेमा 10 से 16 सितंबर (सात दिवसीय) के बीच चीन की राजकीय यात्रा पर आयेंगे। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जाम्बिया अपने आधिकारिक लेनदारों के साथ पुनर्गठन की प्रक्रिया में है और उसके 6.3 अरब डॉलर के ऋण का लगभग दो-तिहाई हिस्सा चीन के निर्यात-आयात बैंक का है, जो ऋण से राहत पाने को लेकर जून में हुए समझौते के लिए बीजिंग के समर्थन के महत्व को दर्शाता है।