मुंबई, 09 सितंबर
भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता अरविन्द अकेला कल्लू और अभिनेत्री चांदनी सिंह की आने वाली फ़िल्म 'भुलक्कड़' की शूटिंग शुरू हो गयी है। फ़िल्म निर्माता संजय कुमार गुप्ता के अम्बे फिल्म्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म 'भुलक्कड़' की शूटिंग उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले में शुरू हो गयी है। इस फ़िल्म में अकेला कल्लू और चांदनी सिंह की मुख्य भूमिका है। फ़िल्म 'भुलक्कड़' की कहानी मनोज कुशवाहा ने लिखी है ,वहीं इस फ़िल्म के निर्देशक प्रवीण कुमार गुदड़ी हैं। भुलक्कड़' का संगीत निर्देशन ओम झा ने किया है, और नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी हैं।
अरविन्द अकेला कल्लू ने बताया की ऐसे तो मै बस्ती में कई फिल्मो की शूटिंग कर चूका हूं लेकिन फिल्म भुलक्कड़ मेरे लिए बहुत खास है। फिल्म के निर्माता संजय गुप्ता के साथ यह दूसरी फिल्म है। बस्ती के लोगो के साथ मुझे अपनापन सा हो गया है। यहा आकर यहा के लोगो का बहुत प्यार और दुलार मिलता है। मै यहां पर 20 दिन तक फ़िल्म 'भुलक्कड़' की शूटिंग करने वाला हूं। फिल्म के सभी गाने बहुत अच्छे है जिस का संगीत ओम झा ने तैयार किया है। फ़िल्म 'भुलक्कड़' में अरविंद अकेला कल्लू और चांदनी सिंह के अलावा प्रीति मौर्या समर्थ चतुर्वेदी,नीलम पांडेय ,सोनिया मिश्रा,साहब लाल धारी,सनी शर्मा ,परितोष नमन पाठक, धर्मेन्दर ,कविता राय,प्राची सिंह आदि अहम भूमिका में है।
निर्माता संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि फ़िल्म भुलक्कड़ की कहानी ऐसे विषय पर आधारित है कि जिसकी कल्पना सामान्य तौर पर कोई नहीं कर सकता है । यह एक बेहतरीन प्लॉट है जिसमें संगीत और ड्रामे को एक बेहतरीन अंदाज में समायोजित किया गया है। फ़िल्म पूरी तरीके से ट्रेडिशनल भोजपुरी समाज के अनुरूप ढाल कर बनाई जाएगी और इसको देखने के बाद दर्शक अपनेआप का जुड़ाव इस फ़िल्म से महसूस करेंगे।