श्रीनगर, 09 सितंबर
जम्मू-कश्मीर पुलिस की प्रादेशिक जांच एजेंसी (एसआईए) ने 2020 में वरिष्ठ वकील बाबर कादरी की हत्या में शामिल आतंकवादियों के बारे में जानकारी देने पर 10 लाख रुपये के इनाम देने की घोषणा की है। एसआईए ने अपने वक्तव्य में कहा कि जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता की हत्या में शामिल व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वालों के लिए 10 लाख रुपये नकद इनाम दी जाएगी। सूचना देने वाले की पहचान अत्यधिक गोपनीय रखी जाएगी।
वकील बाबर कादरी नियमित रूप से टीवी समाचार बहसों में शामिल होते थे। श्रीनगर में हवाल के जाहिदपोरा निवासी मोहम्मद यासीन कादरी की 24 सितम्बर को उनके आवास पर आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी। एसआईए को पिछले महीने यह मामला सौंपा गया था। एसआईए ने अब सार्वजनिक नोटिस जारी कर हत्यारों की पहचान करने में जांचकर्ताओं की मदद करने वालों को इनाम देने की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल अगस्त में पुलिस ने बाबर कादरी की हत्या के मामले में तीन वकीलों के आवास और कार्यालय पर भी तलाशी ली थी।