उदयपुर, 16 सितंबर
राजस्थान के उदयपुर में विद्या भवन सीनीयर सैकेण्डरी स्कूल के चित्रकला विभाग के तत्वावधान में शनिवार को मोलेला की माटी पर आधारित एक क्ले कार्यशाला का आयोजन किया गया। एक दिवसीय कार्यशाला में मृण शिल्प कलाकार विजयपाल सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों को मिट्टी को तैयार करने और इसके माध्यम से कलाकृतियां बनाने की बारीकियां समझाई।
इस दौरान उन्होंने बच्चों को अपने सधे हाथों से कुछ कलाकृतियां बनाकर दिखाई। बच्चों ने पूरी तल्लीनता से कलाकार की कला को समझा और फिर प्रायोगिक सत्र के दौरान अपने हाथों से बच्चों ने कलाकृतियां बनाना शुरू किया। एक.एक कर दो दर्जन से अधिक बच्चों ने अपनी कल्पना शक्ति के सहारे मिट्टी से आकारों को गढ़ना शुरू किया तो दो घंटों के भीतर ही पचास से ज्यादा आकर्षक कलाकृतियां बनाकर तैयार कर दी।