टोक्यो, 19 सितंबर ... जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के अधिवेशन से इतर ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के साथ बैठक करने की योजना बना रहे हैं जबकि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ कोई बातचीत निर्धारित नहीं है।
क्योदो समाचार एजेंसी ने सरकारी अधिकारियों के हवाले से मंगलवार को यह जानकारी दी।
क्योदो ने बताया कि श्री किशिदा यूएनजीए को अपने संबोधन में वैश्विक मुद्दों पर जापान का दृष्टिकोण प्रस्तुत करेंगे और साथ ही परमाणु निरस्त्रीकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए सहयोग के एजेंडे को बढ़ावा देंगे।
समाचार आउटलेट ने श्री किशिदा के हवाले से कहा,“मैं जापान की अनूठी अवधारणाओं, जैसे मानव सुरक्षा और मानव-केंद्रित अंतरराष्ट्रीय सहयोग (यूएनजीए में) से अवगत कराऊंगा।”
क्योदो ने बताया कि जापानी विदेश मंत्री योको कामिकावा, जो देश की पहली महिला विदेश मंत्री हैं, यूएनजीए में भाग भी लेंगी।
यूएनजीए उच्च-स्तरीय सप्ताह 19-26 सितंबर तक अमेरिका के न्यूयॉर्क में हो रहा है।