लखनऊ, 19 सितंबर
लखनऊ में यूनिटी कालेज के खिलाडिय़ों ने जोनल और रीजनल सीआईएससीई प्रतियोगिताओं में दमदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय प्रतियेागिता में जगह पक्की कर ली है। यूनिटी कालेज के पांच खिलाडिय़ों में कायम अब्बास जैदी एथलेटिक्स की 100 मीटर दौड़, मोहम्मद मेहदी ताइक्वांडो के अलावा मोहम्मद लारैब, अरहम हैदर और तालिब अब्बास फुटबॉल प्रतियोगिता में सीआईएससीई यूपी टीम से नेशनल प्रतियोगिता में दमखम दिखायेंगे।
कालेज के खेल अध्यापक व पूर्व हाकी खिलाड़ी आमिर अली ने बताया कि कायम अब्बास जैदी अण्डर-17 आयु वर्ग में 27 से 30 अक्टूबर तक कर्नाटक के तुमकुर स्थित कंतीरवा स्टेडियम में एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। फुटबॉल खिलाड़ी दो से पांच अक्टूबर तक त्रिवेंन्द्रम के सेंट थॉमस रेजीडेंशियल स्कूल में आयोजित नेशनल प्रतियेागिता में हिस्सा लेंगे। ताइक्वांडो खिलाड़ी मोहम्मद मेहदी चार से छह अक्टूबर तक अहमदाबाद के एसडीए हायर सेकेण्डरी स्कूल केंपस में आयोजित नेशनल प्रतियेागिता में प्रतिभाग करेंगे।