हांगझोऊ, 19 सितंबर
चीन के हांगझोऊ में एशियाई खेल में भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने मंगलवार को शुरुआती मैच में कंबोडिया को 3-0 से हरा दिया। पूल सी के एक मैच में भारत ने कमजोर कंबोडिया के खिलाफ 25-14, 25-13, 25-19 से आसान जीत दर्ज की। टीम अपने अगले मुकाबले में बुधवार को दक्षिण कोरिया से लोहा लेगी। एशियाई खेलाें में भारत समेत कुल 19 टीमें हिस्सा ले रहीं है जिनमें जापान, चीन और दक्षिण कोरिया में से किसी एक को सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। भारतीय पुरुष टीम ने इस खेल में अब तक तीन पदक जीते हैं। टीम 1962 में दूसरे स्थान पर रही थी जबकि 1986 में उसने कांस्य पदक जीता था।