नयी दिल्ली, 19 सितंबर
संसद के पुराने भवन को अब से संविधान सदन के नाम से जाना जाएगा। लोकसभा महासचिव उत्पल सिंह ने आज रात यहां इस आशय की अधिसूचना जारी की। अधिसूचना में कहा गया है कि भूखण्ड संख्या 116 पर बने भवन जिसे पहले संसद भवन कहा जाता था जिसके उत्तर पश्चिम में लोकसभा मार्ग और दक्षिण पश्चिम में राज्य सभा मार्ग है, को आज से संविधान सदन के रूप में अधिसूचित करते हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पुराने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में यह सुझाव रखा था।
पुराना संसद भवन, अब बना संविधान सदन