नयी दिल्ली, 19 सितंबर
भारतीय युवा कांग्रेस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के खिलाफ पोस्टर युद्ध शुरू करते हुए उन्हें देश का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री करार दिया है। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने मंगलवार को कहा “मुख्यमंत्री केसीआर हर चीज में 30 प्रतिशत कमीशन ले रहे हैं, यही कारण है कि हमने ‘बुक माय सीएम’ पोस्टर लॉन्च किया है। सीएम राज्य में हर परियोजना और योजना में कमीशन ले रहे हैं और जनता का पैसा लूट रहे हैं। पोस्टर वॉर का उद्देश्य सीएम केसीआर के कुकर्मों को उजागर करना और उनके इस्तीफे की मांग करना है।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी वरुण पांडे ने मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार को उजागर करने का दावा करते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। उनका कहना है कि श्री राव के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में पूरे हैदराबाद में पोस्टर लगाए गये हैं जिन पर ‘बुक माय सीएम’ लिखा है और बारकोड स्कैनर के साथ मुख्यमंत्री का चेहरा दिखाया गया है।
उन्होंने कहा ,“ पूरे तेलंगाना में ‘बुक माय सीएम’ पोस्टर के साथ मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए कहा है कि खुद मुख्यमंत्री हर चीज पर 30 प्रतिशत कमीशन ले रहे हैं यही कारण है कि हमने ‘बुक माय सीएम’ पोस्टर लॉन्च किया है।