श्रीनगर, 20 सितंबर
केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने बुधवार को कहा कि उनके दरवाजे हुर्रियत, जमात-ए-इस्लामी और अन्य के लिए हमेशा खुले है, जो भारत के संविधान में विश्वास करते हैं। बुखारी ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में मीडियाकर्मियों से कहा,“मेरे दरवाजे हर किसी के लिए खुले हैं, चाहे वह हुर्रियत, जमात-ए-इस्लामी या किसी अन्य पार्टी से हो, बशर्ते वे भारत के संविधान को स्वीकार करें।
उन्होंने कहा,“कोई भी व्यक्ति उनकी अपनी पार्टी में शामिल हो सकता है जो आतंकवादी गतिविधियों में शामिल नहीं हो, सांप्रदायिक राजनीति नहीं कर रहा हो और ड्रग माफिया में शामिल नहीं हो। मेरी पार्टी में सभी का स्वागत है, मेरे दरवाजे हमेशा उनके लिए खुले हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह जमात-ए-इस्लामी के संपर्क में हैं, तो श्री बुखारी ने कहा, “एक निवासी होने के नाते मैं जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों के संपर्क में हूं।
जम्मू-कश्मीर में चुनाव की घोषणा नहीं होने को लेकर श्री बुखारी ने कहा कि लोकतंत्र इस देश की सबसे बड़ी जरूरत है और यही देश की ताकत भी है। उन्होंने कहा,“लोकतंत्र उन लोगों से बनता है जो एक चुनी हुई सरकार चुनते हैं। लोकतंत्र इस देश का आधार है।” इससे पहले एक सभा को संबोधित करते हुए श्री बुखारी ने कहा कि केन्द्रशासित प्रदेश के लोगों का भाग्य नयी दिल्ली पर निर्भर है।