नयी दिल्ली, 20 सितम्बर
हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' के नाम से आए महिला आरक्षण विधेयक का स्वागत किया है और इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में अच्छा कदम बताया हैं। श्री चौटाला ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इसे लेकर काफी लम्बे समय से मांग थी और वह केंद्र सरकार के इस ओर नये संसद भवन में बड़ा कदम उठाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हैं। गत दो दशक से इस विषय पर लम्बी चर्चा चल रही थी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी महिलाओं को पंचायतीराज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण देकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया था।
उप- मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी व्यवस्था लागू होने से संसद, विधानसभाओं में महिलाओं को अपनी बात रखने की ज्यादा जगह मिलेगी और देश-प्रदेश के बदलावों में उनकी हिस्सेदारी होगी। महिला आरक्षण विधेयक पर कांग्रेस द्वारा श्रेय लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बाद कांग्रेस की तीन बार पूरे कार्यकाल की केंद्र में सरकार रही। वह भी इस विधेयक को ला सकती थी लेकिन बड़े बदलाव लाने के लिए बड़ी इच्छा शक्ति की जरूरत होती है और यह इच्छा शक्ति आज केंद्र की राजग सरकार ने महिलाओं के सम्मान में दिखाई है।