नयी दिल्ली 20 सितंबर ... लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को लोकसभा में नारीशक्तिवंदन अधिनियम पारित होने पर देश की महिलाओं को बधाई दी।
श्री बिरला ने एक्स पर कहा 'लोकसभा में नारीशक्तिवंदन अधिनियम पारित होने पर देश की महिलाओं को बधाई।
उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में अब तक की यह सबसे बड़ी पहल, सदन में महिलाओं की अधिक सहभागिता सुनिश्चित कर उन्हें देश के विकास तथा देशवासियों के कल्याण के लिए और अधिक सक्रियता से कार्य करने के अवसर उपलब्ध कराएगी।