रायबरेली 21 सितंबर ... उत्तर प्रदेश के रायबरेली में ऊंचाहार इलाके के गोकना घाट पर गंगा नदी में स्नान करने गये चार में दो बच्चे डूब गये हैं और इनके बाद में कोई सुराग अभी तक नहीं मिला है।
अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने गुरूवार को बताया कि कल करीब साढ़े बारह बजे एक 12 वर्षीय लड़का अभिषेक और एक 14 वर्षीय लड़की गुंजा उर्फ पायल ऊंचाहार के गोकना घाट पर स्नान कर रहे थे कि अचानक दोनों का पैर पानी मे फिसल गया और वे दोनों नदी की गहराई में चले गए ।लोगो के देखते ही देखते आँखों से ओझल हो गए। अचानक हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। आजकल बारिश के कारण गंगा उफान पर है और बहाव तेज़ है। घटना के बाद पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस ने पानी मे लापता हुए बच्चों को खोजने के लिए गोताखोरों की टीम बुलाई है लेकिन अभी तक दोनो बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने लापता दोनो बच्चों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई है।