नई दिल्ली, 21 सितंबर
गत चैंपियन सेंट पैट्रिक हाई स्कूल, झारखंड समेत नौ राज्यों और बांग्लादेश की टीमों ने यहां सुब्रतो कप में गुरुवार को अपने अपने मुकाबले जीत कर लय को बरकरार रखा। झारखंड के अलावा वीएचएसएस,केरल, सैडेन सेकेंडरी स्कूल,मेघालय, आनंद पूर्ण स्कूल ऑफ साइंस, मणिपुर, जीएसएसएस अलखपुरा,हरियाणा, त्रिपुरा स्पोर्ट्स स्कूल, त्रिपुरा, आइजोल (एनसीसी),लोहित डिकरोंग एचएसएस, असम, गर्वमेंट सेकेंडरी स्कूल,अरुणाचल प्रदेश और बांग्लादेश क्रीड़ा शिक्षा प्रतिष्ठान, बांग्लादेश ने यहां विभिन्न स्थानों पर खेले गए सुब्रतो कप जूनियर गर्ल्स (अंडर 17) इंटर स्कूल इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप चरण मैचों में अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की।
अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए ग्रुप ए मैच में झारखंड ने गुजरात को 9-1 से हराया। विजेताओं के लिए अल्फा कंडुलना ने हैट्रिक बनाई। उसी मैदान में वीएचएसएस,केरल ने एयर फोर्स बाल भारती स्कूल, नई दिल्ली को 6-0 से हराया। केरल और झारखंड के बीच कल का मैच ग्रुप विजेताओं का फैसला करेगा, जो क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे।
ग्रुप ई मुकाबले में त्रिपुरा ने वसंत वैली स्कूल, नई दिल्ली को 5-0 से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की। विजेता टीम की ओर से बिनीता सिन्हा ने हैट्रिक लगाई। ग्रुप चरण के 16 मैच कल नई दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न स्थानों पर खेले जाएंगे।