मुंबई, 23 सितंबर
महाराष्ट्र में ठाणे जिले के उल्हासनगर में स्थित सेंचुरी रेयॉन कंपनी के एक कंटेनर में शनिवार को भीषण विस्फोट में कम से कम दो श्रमिकों की मौत हो गई जबकि अन्य छह लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह विस्फोट कंटेनर में गैस भरने के दौरान हुआ। यह घटना आज सुबह लगभग 10.45 में हुई जब गैस कंटेनर को कंपनी परिसर में लाया गया और श्रमिकों उसमें कार्बन डाइऑक्साइड (सीएस2) गैस भरने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान अचानक एक बड़ा विस्फोट हुआ जिससे कारखाना परिसर और आसपास की इमारतें हिल गई। विस्फोट से दो श्रमिकों की मौत हो गई जबकि अन्य छह श्रमिक घायल हो गए और दो अभी भी लापता हैं। विस्फोट का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। स्थानीय उल्हासनगर पुलिस ने कारखाने और आसपास की घेराबंदी करते हुए संबंधित विभागों को सूचित किया है और आगे की जांच जारी है।