इस्लामाबाद.... पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुयी मुठभेड़ एक सैनिक की मौत हो गई।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी। आईएसपीआर ने बताया कि यह घटना प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीर अली इलाके में सुरक्षा बलों की ओर से खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान घटित हुई।
आईएसपीआर ने कहा कि क्षेत्र में पाए जाने वाले किसी भी आतंकवादी को खत्म करने के लिए क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है।