इस्लामाबाद.... पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में रविवार सुबह एक यात्री ट्रेन और मालवाहक ट्रेन की टक्कर में 29 लोग घायल हो गए।
सरकारी बचाव संगठन रेस्क्यू 1122 ने यह जानकारी दी।
प्रांतीय राजधानी लाहौर में रेस्क्यू 1122 मुख्यालय के शिफ्ट प्रभारी मुहम्मद अतीक ने चीनी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि यह घटना प्रांत के शेखुपुरा जिले में रेलवे कर्मचारियों की संभावित लापरवाही के कारण तड़के 4:30 बजे (स्थानीय समय) घटित हुई।
उन्होंने कहा,“रेलवे कर्मचारी यात्री ट्रेन के लिए ट्रैक बदलने में विफल रहे और वह उस ट्रैक पर चलती रही, जिस पर मालगाड़ी पहले से खड़ी थी।” उन्होंने बताया कि यात्री ट्रेन धीमी गति से चल रही थी, जिसके कारण क्षति कम हुयी। दुर्घटना में ज्यादातर लोगों को मामूली चोटें आईं।
उन्होंने कहा,“27 घायल लोगों को घटनास्थल पर प्राथमिक उपचार दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को अस्पताल ले जाया गया।”
वहीं रेलवे के सूत्रों ने कहा कि एक टीम मौके पर दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है और अगर यह रेलवे कर्मचारियों की लापरवाही निकली, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।