नयी दिल्ली...... सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सभी हितधारकों से वाहन स्क्रैपिंग नीति का समर्थन करने का आह्वान करते हुए कहा है कि यह सबके लिए अच्छी पहल है इसलिए सभी को इसके स्वागत के लिए आगे आना चाहिए।
श्री गडकरी ने सोमवार को यहां हितधारकों से संबंधित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह सभी हितधारकों के लिए फायदे की बात है।
उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने वाहनों की मांग में लचीलापन लाने के लिए कई महत्वपूर्ण पहल की हैं और इस क्रम में राजमार्गों का विश्व स्तरीय नेटवर्क को बढाया जा रहा है, इलेक्ट्रोनिक वाहनों का प्रचलन शुरु किया गया है और वाहनों के लिए अनिवार्य स्वचालित फिटनेस परीक्षण जैसे कदम उठाए गये हैं। उन्होंने कहा कि ऑटो उत्पादन क्षमता बढ़ाई जानी चाहिए और देश को दुनिया का सबसे बड़ा ऑटो उद्योग बनने में समर्थन देना चाहिए।
श्री गडकरी ने इस दिशा में स्क्रैपिंग सुविधाएं स्थापित करने को सबसे महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इसके लिए जो जरूरी है उस दिशा में सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है।