नयी दिल्ली.... प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26-27 सितंबर को गुजरात दौरे पर जायेंगे और इस दौरान वह व्यावसायिक शिखर बैठक ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट ’ के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय की सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम 27 सितंबर को पूर्वाह्न लगभग 10 बजे अहमदाबाद के साइंस सिटी में आयोजित किया जाएगा। इसमें श्री मोदी भाग लेंगे।
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का सफर 28 सितंबर 2003 को शुरू हुआ, समय के साथ, यह वास्तव में एक वैश्विक कार्यक्रम बन गया, जिसने भारत में सबसे प्रमुख व्यावसायिक शिखर सम्मेलनों में से एक होने का दर्जा प्राप्त किया।
वहां से वह करीब 12:45 बजे प्रधानमंत्री छोटा उदेपुर जिले के बोडेली पहुंचेंगे और 5200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित और शिलान्यास करेंगे। वह पूरे गुजरात में स्कूल के बुनियादी संरचना को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने वाले 'मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस' कार्यक्रम के तहत 4500 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनायें राष्ट्र को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे।
विज्ञप्ति के अनुसार श्री मोदी इस दौरे में 'विद्या समीक्षा केंद्र 2.0' परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे।