नयी दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मध्य प्रदेश विधानसभा की अमरवाड़ा (सु.) सीट से सुश्री मोनिका बत्ती को टिकट दिया है।
पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने मंगलवार को यहां बताया कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट से सुश्री बत्ती को उम्मीदवार बनाया है। यह सीट अभी कांग्रेस के कमल प्रताप शाह के पास है।
भाजपा ने पहली और दूसरी सूची में 39 - 39 उम्मीदवारों की घोषणा की है।
इसे मिलाकर अब तक 79 उम्मीदवारों के नामों को घोषित किया जा चुका है।
मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए नवंबर के आखिर में चुनाव होने हैं।