कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में विश्व पर्यटन दिवस पर आज श्री साई कॉन्वेंट स्कूल कसया में “ स्मारकों पर आधारित” चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
राजकीय बौद्ध संग्रहालय, संग्रहालयाध्यक्ष अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने प्राचीन स्मारकों पर सुंदर चित्रांकन किए। प्रतियोगिता में पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र वितरण समारोह में राहुल सांकृत्यायन संस्थान के निदेशक लामा कर्मा कुंगा एवं श्री साई कान्वेंट स्कूल के निदेशक, रवि श्रीवास्तव व प्रधानाचार्या अमृता सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार अमृता शर्मा कक्षा- 9 व द्वितीय पुरस्कार छाया गुप्ता कक्षा-10 तृतीय पुरस्कार मोनिका गुप्ता कक्षा- 10 को सांत्वना पुरस्कार खुशी सिंह कक्षा- 10 व खुशबु सिंह कक्षा-6 को प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में राहुल सांकृत्यायन संस्थान की तरफ पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को पेंसिल, रबर, कटर, बॉक्स व कॉपी प्रदान किया गया।कार्यक्रम का संचालन तेज प्रताप शुक्ला ने किया। अतिथियों का स्वागत एवं आभार ज्ञापन संग्रहालयाध्यक्ष अमित कुमार द्विवेदी ने किया।