नयी दिल्ली । दिल्ली के पर्यावरण एवं सामान्य प्रशासन मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि युवाओं को नई राह दिखाने के लिए भगत सिंह के विचार कल भी जिंदा थे, आज भी जिंदा हैं और भविष्य में भी जिंदा रहेंगे।
श्री राय ने आज यहाँ शहीद उत्सव में कहा,‘‘ हमारे युवाओं को शहीद भगत सिंह के विचारों से परिचित होना चाहिए। हमें शहीद भगत सिंह से बहुत कुछ सीखना चाहिए, क्योंकि वह हमेशा समानता, शिक्षा के महत्व, भाषाओं और पूर्ण स्वतंत्रता की बात करते थे। शहीद उत्सव एक अनूठी पहल है, जिसमें हमारे स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को याद किया जा रहा है।”
उन्होंने कहा,“ स्वतंत्रता सेनानियों ने समय-समय पर निरंतर अंग्रेजों के साथ संघर्ष किया और भारत को आजाद करवाया। आज हम केवल स्वतंत्रता सेनानियों के महत्वपूर्ण योगदान की वजह से खुली हवा में सांस ले रहे हैं, जिन्होंने देश को आजाद करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। आज हमारी सरकार ने इन्ही सेनानियों को याद करते हुए इस शहीद उत्सव का आयोजन किया है।”
श्री राय ने कहा ,“भारत विश्व गुरु बन सकता है और हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों के सपने का भारत बना सकते है, लेकिन आज लोगों के दिलों में एक-दूसरे के प्रति नफरत पैदा करके उन्हें अलग करने का काम किया जा रहा है। हम सबको मिलकर इससे लड़ना पड़ेगा और यह लड़ाई हथियारों से नहीं बल्कि विचारों से लड़ना पड़ेगा।”