नयी दिल्ली । राष्ट्रपति ने लोकसभा का सत्रावसान कर दिया है। लोकसभा सचिवालय के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को लोकसभा का सत्रावसान कर दिया।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 13वें सत्र (विशेष सत्र) के समापन पर सदन की कार्यवाही 21 सितम्बर को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी थी।
यह सत्र 18 से 22 सितम्बर तक आहूत किया गया था लेकिन यह एक दिन पहले ही 21 सितम्बर को संपन्न हो गया। विशेष सत्र के दौरान लोकसभा को पुराने संसद भवन से नये भवन में स्थापित किया गया जहां बहुप्रतिक्षीत महिला आरक्षण विधेयक को पारित किया गया।