मिर्जापुर । उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की कार आज दोपहर प्रयागराज से मिर्जापुर आते समय आज दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। श्री पटेल को मिर्जापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डाक्टरों की देख रेख में उनका उपचार कराया जा रहा है।
मां विंध्यवासिनी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर बी कमल ने बताया कि उनका चेकअप कराया गया है, उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आयी है और वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं। एहतियाती रुप उन्हें अस्पताल में रखा गया। एक दो घंटे में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
घटना की सूचना पर जिलाधिकारी प्रिंयका निरंजन सहित सारा सरकारी अमला जिला अस्पताल पहुंचा और मंत्री आशीष पटेल का कुशलक्षेम लिया साथ ही डाक्टरों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। दुर्घटना की सूचना पर भाजपा सहित अपना दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा हो गई।
अपना दल के पदाधिकारी ने बताया कि श्री आशीष पटेल आज मिर्जापुर की ओर आ रहे थे। एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में मंत्री की फ्लीट की गाड़ियां आपस टकरा गई जिससे मंत्री की गाड़ी का अगला भाग पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गया है। मंत्री को मामूली चोट की सूचना पर उनके समर्थकों ने राहत की सांस ली।