लखनऊ से हिंदी एवं उर्दू में एकसाथ प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र
ताजा समाचार

समाचार विवरण

डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट

मीडिया हाउस, 16/3 'घ', सरोजिनी नायडू मार्ग, लखनऊ - 226001
फ़ोन : 91-522-2239969 / 2238436 / 40,
फैक्स : 91-522-2239967/2239968
ईमेल : dailynewslko@gmail.com
ई-पेपर : http://www.dailynewsactivist.com

शेयर बाजार का चढ़ना जारी
शेयर बाजार का चढ़ना जारी
एजेंसी    30 Oct 2023       Email   

मुंबई ।  दुनिया के प्रमुख केंद्रीय बैंकों की इस सप्ताह होने वाली बैठक में ब्याज दर को लेकर होने वाले निर्णय से पहले निवेशकों की मजबूत धारणा की बदौलत विश्व बाजार के चढ़ने से स्थानीय स्तर पर ऊर्जा, दूरसंचार, तेल एवं गैस और रियल्टी समेत पंद्रह समूहों में हुई लिवाली से आज शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी पर रहा।


बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 329.85 अंक अर्थात 0.52 प्रतिशत की छलांग लगाकर 64112.65 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 93.65 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 19140.90 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.13 प्रतिशत बढ़कर 31,153.57 अंक और स्मॉलकैप 0.06 प्रतिशत उठकर 36,911.46 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3935 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1922 में लिवाली जबकि 1813 में बिकवाली हुई वहीं 200 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी 29 कंपनियों में तेजी जबकि शेष 21 में गिरावट रही।

विश्लेषकों के अनुसार, निवेशक मंगलवार को बैंक ऑफ जापान (बीओजे), बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व और गुरुवार को बैंक ऑफ इंग्लैंड (बीओई) की बैठकों के नतीजों तथा मंगलवार को चीनी विनिर्माण डेटा और अमेरिका में रोजगार के आंकड़ों भी इंतजार कर रहे हैं।

बीएसई के 15 समूहों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान कमोडिटीज 0.41, ऊर्जा 1.24, वित्तीय सेवाएं 0.41, हेल्थकेयर 0.39, इंडस्ट्रियल्स 0.43, आईटी 0.17, दूरसंचार 1.52, यूटिलिटीज 0.37, बैंकिंग 0.54, कैपिटल गुड्स 0.32, तेल एवं गैस 1.16, पावर 0.50, रियल्टी 1.99, टेक 0.35 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.12 प्रतिशत चढ़ गए।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जापान के निक्केई में 0.95 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर अन्य बाजार में तेजी रही। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.87, जर्मनी का डैक्स 0.62, हांगकांग का हैंगसेंग 0.04 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.12 प्रतिशत बढ़ गया।


शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 103 अंक की तेजी के साथ 63,885.56 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 63,431.45 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। वहीं, इसके बाद शुरू हुई लिवाली की बदौलत यह लगातार बढ़ता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 64,184.58 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 63,782.80 अंक के मुकाबले 0.52 प्रतिशत उछलकर 64,112.65 अंक पर रहा।

निफ्टी छह अंक बढ़कर 19,053.40 अंक पर सपाट खुला और सत्र के दौरान 18,940.00 अंक के निचले जबकि 19,158.50 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 19,047.25 अंक की तुलना में 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,140.90 अंक पर पहुंच गया।

इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में अल्ट्रासिमको 2.44, रिलायंस 2.04, आईसीआईसीआई बैंक 1.30, भारती एयरटेल 1.24, एचडीएफसी बैंक 1.04, इंडसइंड बैंक 1.00, कोटक बैंक 0.88, टीसीएस 0.85, एलटी 0.83, एसबीआई 0.72, नेस्ले इंडिया 0.65, टेक महिंद्रा 0.55, एशियन पेंट 0.45, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.44, सन फार्मा 0.36 और टाइटन 0.04 प्रतिशत शामिल रही।

वहीं, टाटा मोटर्स 1.94, मारुति 1.52, एक्सिस बैंक 1.31, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.82, आईटीसी 0.72, एनटीपीसी 0.72, टाटा स्टील 0.63, बजाज फिनसर्व 0.35, एचसीएल टेक 0.26, इंफोसिस 0.24, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.13, विप्रो 0.07, पावरग्रिड 0.07 और बजाज फाइनेंस के शेयरों ने 0.06 प्रतिशत का नुकसान उठाया।






Comments

अन्य खबरें

यूपी में भारी बारिश का कहर: कई मकान ढहे, किशोर की मौत; 22 जिलों में अलर्ट जारी
यूपी में भारी बारिश का कहर: कई मकान ढहे, किशोर की मौत; 22 जिलों में अलर्ट जारी

लखनऊ। यूपी में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। भारी बारिश की वजह से कई जिलों में मकान और पेड़ गिर गए। बहराइच में आकाशीय बिजली गिरने से 12 साल के एक किशोर की मौत हो गई,

नेपाल में फिर हिली धरती, सुबह-सुबह भूकंप से घबराए लोग, घरों से भागे बाहर
नेपाल में फिर हिली धरती, सुबह-सुबह भूकंप से घबराए लोग, घरों से भागे बाहर

नेपाल में सोमवार सुबह एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.9 मापी गई। अचानक आए झटकों से लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए। राहत की बात यह रही कि किसी तरह के नुकसान की

तेलंगाना में केमिकल फैक्ट्री में धमाका: 6 मजदूरों की मौत, 20 से ज्यादा घायल
तेलंगाना में केमिकल फैक्ट्री में धमाका: 6 मजदूरों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

संगारेड्डी। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां पशमिलाराम इंडस्ट्रियल एरिया में एक केमिकल फैक्ट्री के रिएक्टर में जोरदार विस्फोट हुआ। इस धमाके में 6 मजदूरों की मौत

आगरा एयरपोर्ट को फिर बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर
आगरा एयरपोर्ट को फिर बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर

आगरा। ताजमहल में बम की अफवाह के बाद अब आगरा के खेरिया एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ने हड़कंप मचा दिया है। शनिवार को एयरपोर्ट की आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक संदिग्ध मेल आया, जिसमें एयरपोर्ट के चारों