नयी दिल्ली । दूरसंचार सेवायें देने वाली प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1340.7 करोड़ रुपये का सकल लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष के समान अवधि के 2145.2 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 37.5 प्रतिशत कम है।
कंपनी ने आज यहां निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी वित्तीय लेखा जोखा में कहा कि हालांकि सितंबर 2023 को समाप्त इस तिमाही में उसका परिचालन राजस्व 37043.8 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 34526.8 करोड़ रुपये के राजस्व की तुलना में 7.28 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर इस तिमाही में उसके कुल ग्राहकों की संख्या 54 करोड़ को पार गयी है। इस दौरान भारत में कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या 38.9 करोड़ रही है और इस तिमाही में 4 जी एवं 5 जी ग्राहकों की संख्या में तेजी वृद्धि हुयी है।