कौंधियारा,प्रयागराज(डीएनएन)।शनिवार को सांसद खेल स्पर्धा समापन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला स्तरीय कब्बडी,वॉलीबॉल और खो-खो टूनार्मेन्ट का फाइनल मुकाबला के०पी० इण्टर कॉलेज प्रयागराज के ग्राऊण्ड में हुआ।प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र की सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी एवं भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार मिश्र रहें।कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया।सांसद ने अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को ट्रैक शूट भेंट कर सम्मानित भी किया।टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले देखे गए जहां खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभाओं का उत्साह के साथ प्रदर्शन किया।
बालक कबड्डी के फाइनल मुकाबले में सर्वोदय शिक्षा इण्टर कॉलेज भीरपुर करछना की टीम ने जसरा को जबकि बालिका कब्बडी में शहर दक्षिणी की टीम ने जसरा को ही हराकर विजेता बनी।वॉलीबॉल में उरुवा की टीम ने मेजा को हराकर फाइनल मुकाबला जीता जबकि खोखो फाइनल मुकाबले में मेजा की टीम ने उरुवा को हराकर विजेता बनी।अलग अलग खेलों के लिए लगभग चालीस से अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया।
सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने विजयी टीमों को 51000-51000 रुपया एवं उपविजेता टीम को 31000-31000 रुपया व ट्रॉफी प्रदान की।उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद खेल स्पर्धा 2023 के माध्यम से युवाओं को देश प्रदेश और शहर का नाम रोशन करने का अवसर मिलेगा।देश के यसस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि खेल के माध्यम से युवा आगे आये।सांसद खेल स्पर्धा के माध्यम से युवाओं में छिपी प्रतिभाएं निखरेंगीं।उन्होने कहा कि आगे भी सांसद खेल स्पर्धा के अन्तर्गत खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहेंगी,जिन युवाओं की खेल में रूचि है यह उनके लिए अच्छे अवसर हैं।उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिन्न श्याम गुप्ता,राष्ट्रीय खिलाड़ी पुष्पा,पूर्व विधायक कलेक्टर पाण्डेय,बुलंद प्रताप राय,बृजेश भारतीय,राजेन्द्र पाण्डेय सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य,शिक्षक एवं खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहें।