सनातन धर्म को कायम रखने का संकल्प लेते हुए प्रयागराज में ब्राह्मण महाकुंभ संपन्न
प्रयागराज(डीएनएन)।रविवार को प्रयागराज के परेड ग्राउंड में ब्राह्मण महाकुंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें।कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करके किया गया।राष्ट्रीय परशुराम सेना ब्रह्म वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल तिवारी द्वारा ब्राह्मण महाकुम्भ का आयोजन किया गया।जिसमे दस हजार से अधिक लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश मिश्रा द्वारा किया गया।अपने संबोधन में पूर्व उप मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा प्रत्येक समाज का सम्मान किया है।आपसी मनमुटाव न रखकर हमें हर एक क्षेत्र में आगे आना होगा।ब्राह्मण समाज के युवा शिक्षा,रोजगार एवं राजनीति क्षेत्र में आगे आएं तभी समाज का विकास होगा।ब्राह्मण समाज का कोई व्यक्ति राजनीति,रोजगार एवं अन्य कार्य में हिस्सा ले रहा है तो समाज के लोगों को उसका साथ देना चाहिए,तभी समाज आगे बढ़ सकेगा,बेटियों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित बनाए,जिससे वे अपना भविष्य तय कर सकें।कार्यक्रम में सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी,महापौर गणेश केसरवानी,प्रयागराज भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा,संरक्षक राष्ट्रीय परसुराम सेना ब्रह्मवाहिनी डॉ एलoएसoओझा,रईस शुक्ला सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहें।