मेजा, प्रयागराज। सोरांवपातीं के खिलाड़ियों ने वॉलीबाल खेल में विकास खंड उरुवा की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए डॉ. रीता बहुगुणा जोशी द्वारा प्रायोजित सांसद खेल स्पर्धा-2023 की जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता जीतकर जिले में तहसील व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसके पूर्व ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता श्री राम प्रताप इंटर कॉलेज सिरसा में संपन्न हुई थी,जिसमें सोरांव यूथ क्लब के खिलाड़ियों ने न्याय पंचायत बेदौली की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में उरुवा ब्लॉक से विजेता होने का गौरव प्राप्त किया था।
उसी क्रम में जिला स्तर पर विकास खंड उरुवा की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए स्थानीय सिविल लाइंस स्थित शहर क्षेत्र के के.पी.इंटर कॉलेज प्रयागराज में आयोजित जिला स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा के सेमीफाइनल मैच में नगर दक्षिण क्षेत्र की टीम को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था और जिला स्तरीय प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ब्लॉक मेजा की टीम के साथ खेला गया। जिसमें ब्लॉक उरुवा की टीम ने ब्लॉक मेजा की टीम को 10 - 15, 15 - 11 और 15 - 8 अंकों से पराजित कर सांसद इलाहाबाद द्वारा घोषित इक्यावन हजार रुपये नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। फाइनल मैच के दौरान सांसद डॉ.रीता बहुगुणा जोशी जी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उक्त सांसद खेल स्पर्धा-2023 के वॉलीबाल खेल में विजेता टीम उरुवा ब्लॉक ने 51000 रुपये व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम मेजा ब्लॉक ने 31000 रुपये व ट्रॉफी जीतकर अपने नाम कर ली। उक्त अवसर पर जिला वॉलीबाल संघ,प्रयागराज के सचिव आर.पी.शुक्ला, प्रभारी आशीष मिश्रा 'मुन्ना भैया', मेजा ब्लॉक प्रभारी अमरेश तिवारी, जिला खेल अधिकारी म्योहाल संदीप गुप्ता, पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी जॉर्डन.एच.नाथ व जिला वॉलीबाल संघ के अध्यक्ष प्रभात राय आदि लोग उपस्थित रहें।