कौंधियारा,प्रयागराज(डीएनएन) विधानसभा करछना से विधानसभा कोरांव को जोड़ने वाली 17 किलोमीटर लंबा कौवा-धंधुआ मार्ग विगत कई वर्षों से क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ा है।प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का इस मार्ग पर आवागमन होता रहता है,बरसात के दिनों में पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता है।उक्त मार्ग पर तीन डिग्री कॉलेज और 10 से अधिक इण्टर कॉलेज हैं,जिसमें लोग आते जाते क्षतिग्रस्त स्थान पर गिरते पड़ते रहते हैं,और चोटहिल हो जाते हैं,मामले को लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने तहसील प्रशासन और विभागीय अधिकारियों से कई बार शिकायत किया,लेकिन किसी के द्वारा इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया।लेकिन आज प्रयागराज की सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने मार्ग के चौड़ीकरण के स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर पत्र दिया,जिससे मुख्यमंत्री ने पत्र को संज्ञान में लेते हुए तत्काल सड़क के चौड़ीकरण की स्वीकृति प्रदान कर दिया।संसद के इस आदर्श प्रयास से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है।कौवा-धंधुआ मार्ग पर वाहनों का आवागमन अत्यधिक संख्या में बना रहता है,जिससे कि उक्त मार्ग में यातायात का बहुत अधिक दबाव रहता है।मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण से यातायात निर्बाध रूप से चलेगा एवं जन सामान्य को लाभ मिलेगा।उन्होंने कहा कि सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य को जनहित में किया जाना है व स्थानीय एवं अन्य निवासियों को रोजगार के अवसर भी प्रदान होंगे।
अमित पाण्डेय ✍️