कौंधियारा,प्रयागराज(डीएनएन)।
संगमनगरी प्रयागराज में सोमवार की शाम भव्य देव दीपावली का आयोजन किया गया। सूर्यास्त के साथ ही संगम के तट पर प्रज्वलित लगभग 4 लाख दीपों ने अलौकिक छटा बिखेरी।प्रयागराज के घाटों पर मानो आकाशगंगा के सितारे उतर आये हों,संगम घाट पर भव्य महाआरतियों और घण्ट-घड़ियालों की ध्वनि से प्रयागराज की धरा पर देवताओं का स्वागत हुआ।प्रयागराज में सोमवार को स्वर्ग सा नजारा देखने को मिला।लाखों दीयों की रोशनी से संगम नोज जगमग हो उठा।संगम तट के किनारे पर असंख्य दीयों की माला जब जली तो इस अद्भुत नजारे को हर कोई बस देखता ही रह गया।घाटों की छठा ऐसी ही मानो देव लोक स्वर्ग से धरती पर उतर आया हो।इसके साथ ही लेजर शो ने हर किसी को अपनी ओर ध्यान आकर्षित किया।शनिवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने देव दीपावली की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था और अधिकारियों को समुचित निर्देश भी दिए थे।
देव दीपावली के अवसर पर घाट अलग-अलग रंग बिखेरता दिखा,मां गंगा की महाआरती में नारी शक्ति की भी अद्भुत तस्वीर देखने को मिली।
गंगा तट के इस अद्भुत नजारे को हर किसी ने अपने मोबाइल में कैद किया।इन तमाम आयोजनों के अलावा संगम की रेत पर कलाकारों द्वारा सैंड आर्ट आकर्षण का केंद्र बना रहा,जिसने इस आयोजन में समा बांधी।दीपों की इस असंख्य श्रृंखला ने देव दीपावली पर नया रिकॉर्ड बनाया।देव दीपावली पर जय त्रिवेणी जय प्रयाग सेवा समिति द्वारा होने वाली मां गंगा की भव्य महाआरती ने इस पूरे आयोजन में छठा बिखेरी।
कौंधियारा ब्लॉक की रंगोली बनी आकर्षण का केंद्र: कौंधियारा ब्लॉक की शिक्षिकाओं द्वारा सुबह से ही खण्ड शिक्षाधिकारी कौंधियारा रमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में रंगोली बनाने का कार्य जारी रखा।प्रत्येक ब्लॉक के शिक्षकों ने रंगोली मेकिंग प्रतियोगिता में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।इसी क्रम में विभिन्न ब्लॉकों से विभिन्न विद्यालयों से जुड़ी शिक्षिकाओं ने रंगोली बनाई।इसमें मुख्यतः नारी शक्ति-मिशन शक्ति को दर्शाया गया।अध्यापकों ने पूरे उत्साह के साथ रंगोली में सहभागिता दिखाकर नारी शक्ति को दर्शाया।संगम तट पर कौंधियारा ब्लॉक की रंगोली लोगों को खासा आकर्षित करती रही।दुर्गेश कुमार मिश्र,ममता कनौजिया,गीता रानी,शालिनी,शिप्रा राव,वृन्दा यादव,रिचा मोहिनी,मनोज देवी,रश्मि कटियार,अंजू खेड़ा,नीतू सेंगर,अनिमेष श्रीवास्तव सहित कई शिक्षक और शिक्षिकाओं ने रंगोली बनाने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
ये है धार्मिक मान्यता:
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, आज (सोमवार) के दिन ही भगवान शंकर ने त्रिपरासुर नाम के राक्षस का वध किया था, जिसके खुशी में सभी देवताओं ने गंगा तट पर दिवाली मनाई थी,वैसा ही नजारा आज संगम तट के किनारे देखने को मिला।
अमित पाण्डेय✍️