पत्नी-बच्चों को पति ने पीटा, फिर फांसी लगाकर जान दी
-नगर कोतवाली क्षेत्र के दरदा छावनी गांव का मामला
-शराब के नशे में युवक ने घटना को दिया अंजाम
बांदा। नगर कोतवाली क्षेत्र के दरदा छावनी गांव में रहने वाले एक युवक ने पहले जमकर शराब पी। घर पहुंचने पर पत्नी ने उत्पात मचाने से मना किया। इससे नाराज होकर युवक ने पत्नी और बच्चों की जमकर पिटाई की और घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद पत्नी की साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण पुलिस को सूचना दी गयीं। मौके पर पहुंची पुलिस किसी तरह घर के अंदर घुसी। देखा तो युवक का शव फंदे पर लटक रहा था। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
दरदा छावनी गांव निवासी शिवकुमार (37) पुत्र बद्दी निषाद के पास दो बीघा जमीन है। खेती-किसानी करने के साथ ही वह मजदूरी भी करता था और शराब पीने का आदी था। सोमवार की शाम को शिवकुमार शराब की नशे में घर पहुंचा और उत्पात मचाने लगा। पत्नी रामजानकी ने उसका विरोध किया। तो पति ने पत्नी और बच्चों की पिटाई कर दी और उन्हे घर से बाहर निकाल दिया। बच्चे और पत्नी पड़ोसी के यहां चले गये। काफी देर के बाद पत्नी रामजानकी घर पहुंची तो दरवाजे अंदर से बंद थे। काफी आवाज लगाने पर जब दरवाजा नही खुला तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी प्रयास किया। दरवाजा न खुलने पर किसी तरह घर के अंदर पहुंची। वहा देखा तो शिवकुमार का शव साड़ी के सहारे फंदे पर लटक रहा था। पुलिस की मौजूदगी में शव को फंदे से नीचे उतारा गया और पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नगर कोतवाल अनुज दुबे ने कहा कि मृतक शराब पीने का आदी था। इसी के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जांच की जा रही है।
दोषियों को बचाने का प्रयास कर रहा पीडब्लूडी
- पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की शिकायत पर तत्कालीन मंडलायुक्त ने दिए थे रिकवरी के आदेश
- टीएसी जांच में दोषी पाए गए थे पीडब्लूडी अभियंता, दो माह से धूल फांक रहा आदेश
बांदा। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुशील त्रिवेदी की शिकायत पर हुई टीएसी जांच में दोषी मिलने और तत्कालीन मंडलायुक्त द्वारा भुगतान रोकने के साथ 12 लाख रुपए की रिकवरी का आदेश बीते दो माह से पीडब्लूडी मुख्य अभियंता की टेबल पर धूल फांक रहा है और दोषी अभियंता बुलंद हौसले के साथ सरकारी धन का बंदरबांट करने में जुटे हैं। मंगलवार को एक बार फिर से पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने मंडलायुक्त को शिकायती पत्र देकर मामले में कार्रवाई करने की मांग उठाई है।
मंगलवार को मंडलायुक्त को शिकायती पत्र देकर पंडित जेएन डिग्री कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुशील त्रिवेदी ने बताया है कि लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड ने विशेष मरम्मत योजना के तहत करीब 50 लाख रुपए की लागत से बांदा-हमीरपुर मार्ग से मरौली संपर्क मार्ग में 5 किमी लंबी सड़क बनाई थी। जिसमें अधिशाषी अभियंता व सहायक अभियंता की मिलीभगत से सरकारी धन का जमकर बंदरबांट किया गया। जिस पर शिकायत के बाद तत्कालीन मंडलायुक्त आरपी सिंह ने प्राविधिक परीक्षक मंडलीय तकनीकी सम्परीक्षा प्रकोष्ठ (टीएसी) के माध्यम से प्रकरण की जांच कराई। जांच में टीएसी ने सड़क निर्माण में व्यापक धांधली पाई। जांच रिपोर्ट के अनुसार 5 किमी की सड़क में करीब एक किमी लंबाई में कोई काम ही नहीं किया गया और केवल खानापूर्ति करके 12 लाख रुपए का भुगतान करा लिया गया। जबकि सड़क में कहीं भी डब्लूबीएम ग्रिट साइज 22.4-53 का प्रयोग नहीं मिला, जबकि विभाग की माप पुस्तिका में 387.51 घनमीटर डब्लूबीएम, छह हजार घन मी. टेक कोट लेइंग, छह हजार घन मी. पीसी कोट लेइंग और छह हजार घन मी. सील कोट लेइंग दर्शाकर सरकारी धन का गबन कर लिया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन मंडलायुक्त श्री सिंह ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर 18 सितंबर 2023 तक अपूर्ण और मानक के अनुरूप काम न कराए जाने के कारण भगुतान रोकने और 12 लाख रुपए की रिकवरी कराए जाने का आदेश दिया था। लेकिन नियत तारीख से करीब दो माह से अधिक का समय गुजर जाने के बाद भी दोषी अभियंताओं या ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे मुख्य अभियंता की मिलीभगत भी उजागर होती है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष श्री त्रिवेदी ने आयुक्त से सरकारी धन का गबन करने वाले अभियंताओं पर कार्रवाई और 12 लाख रुपए की रिकवरी कराने की मांग की है।
सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
- भाषण प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
फोटो नंबर-02: बनाए गए पोस्टर दिखातीं छात्र-छात्राएं
बांदा। जनपदीय सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को जीआईसी में किया गया। नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज धर्मराज भी उपस्थित रहे। मंडलीय मास्टर ट्रेनर (सड़क सुरक्षा) डा. पीयूष मिश्र के निर्देशन में भाषण प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता एवं चित्रकला के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
जनपदीय भाषण प्रतियोगिता में नमन त्रिवेदी कक्षा 10 राजकीय इंटर कालेज बांदा ने प्रथम स्थान, विपाली सिंह कक्षा 11 राजकीय बालिका इंटर कालेज ने द्वितीय स्थान एवं प्रियांशी सिंह कक्षा 11 आर्य कन्या इंटर कालेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार जनपदीय क्विज प्रतियोगिता में हर्षित श्रीवास कक्षा 10 राजकीय इंटर कालेज ने प्रथम, यशी सिंह कक्षा 12 राजकीय बालिका इंटर कालेज ने द्वितीय स्थान, वैष्णवी कक्षा 10 राजकीय हाईस्कूल बड़ोखर बुजुर्ग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जनपदीय पोस्टर प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्रा अवनि गुप्ता कक्षा 11 ने प्रथम स्थान, राजकीय इंटर कालेज कक्षा 10 के छात्र विनय कुमार ने द्वितीय स्थान तथा राजकीय हाईस्कूल बड़ोखर बुजुर्ग कोमल कक्षा 10 की छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल अशोक कुमार साहू, डा. ममता नामदेव क्विज प्रतियोगिता के निर्णायक रामविशाल कुशवाहा, आकांक्षा त्रिपाठी पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक डा. राजेंद्र द्विवेदी, सीमा देवी रहीं। मंडलीय मास्टर ट्रेनर सड़क सुरक्षा डा. पीयूष मिश्र द्वारा बताया गया कि सभी स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को उनके खाते में परिवहन विभाग द्वारा धनराशि का प्रेषण किया जाएगा। छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के सड़क सुरक्षा नोडल शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।
बराबरी पर छूटी भारत मुरैना और मोनू हरियाणा की कुश्ती
- कुश्ती पर 51 हजार रुपए का रखा गया था ईनाम
- दंगल में नामी गिरामी पहलवानों ने दिखाए दांवपेच
फोटो नंबर-03: दंगल में जोरआजमाइश करते पहलवान
कमासिन। विकास खंड कमासिन की ग्राम पंचायत पछौहा में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रसिद्ध तीर्थ स्थान भैरम बाबा में विशाल इनामी दंगल और मेले का आयोजन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कौशल नरेश द्विवेद्वी के संयोजकत्व में किया गया। दंगल की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य राजा विश्वकर्मा ने किया। दंगल में बाहरी व स्थानीय पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाए। सबसे बड़ी कुश्ती भारत पहलवान मुरैना और मोनू हरियाणा के बीच हुई जिसमें 51000 का इनाम रखा गया। कांटे की टक्कर के बीच यह कुश्ती बराबर पर छूटी।
इसी तरह कोमल मऊ टिटिहरा व बौआ सांड़ा के बीच कुश्ती में कोमल की जीत हुई। विमल अरमार संदीप पतौडा, नकुल यादव फिरोजाबाद लवलेश आगरा व नजाकत अली बांदा तथा जतिन झांसी के बीच कुश्ती बराबर रही। इसी प्रकार कई दर्जन पहलवानों ने अपनी कला, दांव पेच का प्रदर्शन किया। दंगल में पहलवानों को भरपूर इनाम भी दिया गया। दंगल में सुनील सिंह पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत, राबेन्द्र ब्लाक प्रमुख, रामानुज भौंरहा, इंद्रजीत यादव जिला पंचायत सदस्य, विनय श्रीवास्तव प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य, प्रदीप मिश्रा मंडल अध्यक्ष, सुनील यादव प्रधान संघ अध्यक्ष, अजय द्विवेदी, ग्राम प्रधान रामनरेश शुक्ल, प्रधान जयकरण प्रतिनिधि, ऊधौ सिंह परिहार, कमल द्विवेदी, देवानंद व भारी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामों की जनता व प्रधान मौजूद रहे। मेले में लोगों ने जमकर खरीदारी की।
तत्कालीन बैंक शाखा प्रबंधक और बैंक कर्मियों पर रिपोर्ट दर्ज
-जालसाजी करते हुए किसान की खतौनी लगाकर बनवाया गया केसीसी
-केसीसी से निकाली गई रकम भी कर ली गई हजम, अब हुई कार्रवाई
नरैनी। किसान के कृषि भूमि की खतौनी लगाकर जालसाज ने बैंक अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर क्रेडिट कार्ड बनवाकर रूपये निकाल लिए। नौ वर्ष बाद किसान ने खतौनी निकलवाई तो वह अपनी जमीन को बंधक देख चकरा गया। बैंक में शिकायतों के बाद भी कार्यवाही न होने पर उसने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर आरोपी और बैंक अधिकारियों सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के पंचमपुर गांव निवासी राजकुमार पुत्र बाबूलाल उर्फ बाबू कुर्मी ने सीजेएम न्यायालय बांदा ने वाद दायर कर बताया था कि खाता संख्या 213 गाटा संख्या 204 का वह भूमिधरी काश्तकार है। उसकी इसी जमीन पर पंचमपुर गांव निवासी नामाराशी राजकुमार पुत्र बाबूलाल लोध ने वर्ष 2014 में फर्जी व कूट रचित दस्तावेज तैयार कर और इंडियन बैंक शाखा करतल के अधिकारियों से सांठ-गांठ कर उसके नाम 1 लाख 39 हजार रुपए क्रेडिट कार्ड बनवाकर निकाल लिए थे। उसे इस मामले की भनक तक नहीं लगी। बताया कि इसी वर्ष उसने तहसील से अपनी कृषि भूमि की खतौनी प्राप्त की थी, जिसमे उसकी जमीन को बंधक लिखा गया था। यह देख उसे गहरा सदमा लगा। वह तत्काल बैंक शाखा पहुंचा और बैंक के तत्कालीन प्रबंधक आदि से मामले की शिकायत की। पीड़ित किसान ने बताया कि बैंक में कई बार लिखित शिकायत करने के बाद भी जब उसका कर्ज समाप्त नहीं किया गया। तब वह न्यायालय की शरण में पहुंचा। कोर्ट के आदेश पर इंडियन बैंक करतल शाखा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक, फील्ड आफीसर, संबंधित बैंक कर्मी और जालसाज राजकुमार राजपूत के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 468, 467, 471 के तहत मामला पंजीकृत किया है।
पति कर रहा मानसिक और शारीरिक शोषण
-लिव इन रिलेशन में रह रही महिला ने पुलिस से की शिकायत
-दो वर्ष से पति को छोड़कर दूसरे युवक के साथ रह रही महिला
नरैनी। अपने पति को छोड़कर लिव इन रिलेशन में रह रही महिला का पति मानसिक और शारीरिक शोषण करता है। शिकायत पर पुलिस ने पति का चालान किया है। महिला का कहना है कि वह अपने पिता के घर जाना चाहती है।
क्षेत्र के खेरवा गांव निवासी महेश वर्मा की पत्नी बबली साहू ने बताया कि वह प्रयागराज के बमरौली की निवासी है। पिता मनोज ने उसकी शादी कौशाम्बी में की थी। उसके दो बच्चे हैं। बताया कि दो वर्ष पहले वह मैहर देवी दर्शन करने गई थी। वहां से वापस लौटते समय कर्वी में उसकी मुलाकात खेरवा गांव के महेश से हुयी थी। बताया कि वह इसके प्रेम में पड़कर महेश के साथ इसके घर आ गई थी। तब से यही रह रही हैं। बताया कि महेश बीते एक साल से उसके साथ रोज मारपीट करता है। पीड़िता ने मंगलवार को मामले की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने महेश को गिरफ्तार कर सीआरपीसी की धारा 151 में चालान कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया है। पीड़िता ने बताया कि यहां उसकी जान का खतरा है, वह अपने पिता के पास जाना चाहती है।