बांदा। जैन अनुयायियों द्वारा मनाए जा रहे जिनवाणी बेदी प्रतिष्ठा एवं कलशारोहण समारोह, तिलक महोत्सव में मंगलवार को शहर में निकली शोभायात्रा हिंदू-मुस्लिम एकता और सौहार्द का उदाहरण बन गई। शोभायात्रा में नगर के प्रतिष्ठित मुस्लिम नुमाइंदों और युवाओं ने पीने के पानी की सीलबंद बोतलें वितरित कीं। श्रद्धालुओं ने इसे सहर्ष स्वीकार किया। भाजपा विधायक प्रकाश द्विवेदी और अन्य भाजपा नेताओं ने भी सौहार्द की इस सौगात को खुशी से ग्रहण किया।
मंगलवार को दोपहर कालवनगंज में पंडाल लगाकर यह कार्यक्रम हुआ। नवाबी जामा मस्जिद व ईदगाह के मुतवल्ली डा. शेख सादी जमा के नेतृत्व और संरक्षण में स्वयं सेवी संगठन सेवर्स आफ लाइफ अध्यक्ष सलमान खां और रोटी बैंक सोसायटी अध्यक्ष रिजवान अली सहित इन संगठनों के युवा कार्यकर्ता आसिफ अंसारी, अशफाक अहमद, जावेद खां, शुएब रिजवी आदि ने सम्मानपूर्वक बोतलें वितरित कीं। शोभायात्रा का नेतृत्व कर रहे जैन धर्मगुरु शांतानंद ब्रहमचारी ने यहां के सांप्रदायिक सौहार्द की सराहना की और जिनवाणी महोत्सव का मकसद भी सौहार्द का संदेश देना बताया। भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह चौहान, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, व्यापारी नेता शांतनु ओमर सत्तन, शेर खां आदि उपस्थित रहे।