जमानियां, गाजीपुर, डीएनएन। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत जमानियां ब्लॉक के रामपुरपट्टी सरनाम खान ग्राम सभा में आयोजित कार्यक्रम में एमएलसी विशाल सिंह चंचल प्रतिनिधि डॉ प्रदीप पाठक मुख्यतिथि के रूप मे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। खण्ड विकास अधिकारी जमानियां यशवंत कुमार राव ने पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड धारक लाभार्थियों एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा गोदभराई रस्म एवं पुष्टाहार सहित सभी लाभार्थियों धनौती देवी, तारा, रीता, अनिता, ममता देवी, वितरण पूजा देवी ,रानी देवी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लाभार्थी वीरेंद्र यादव, विक्रमा, राजेश, दीनानाथ, अवधेश, मुलायम, रामविलास, रीता आदि, विनोद श्रीवास्तव, अवधेश सिंह, रविन्द्र यादव, राधेश्याम, सुमित्रा आदि गणों को सम्मानित किया गया। साथ ही नए पात्र व्यक्तियों विभिन्न योजनाओ में सूचिबद्ध किया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल जुड़ कर योजना के बारे में उपस्थित आमजन मानस से विस्तार से जानकारी प्राप्त किया।
इस अवसर पर डीपीआरओ अंशुल मौर्य, बीडीओ यशवंत कुमार राव, एडीओ अमेन्द्र प्रताप सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी अरुण कुमार पांडेय, एडीओ दीपक , आंगनबाड़ी विभाग, प्रधान राम आधार यादव, बीडीसी एवं बूथ अध्यक्ष अजय यादव, मण्डल अध्यक्ष अरविंद राय, हिमांशु सिंह, योगी हर्ष सिंह, प्रधान जीवपुर सुनील सिंह, प्रधान सैदाबाद संदीप सहित विभिन्न विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजना से सबंधित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।