नयी दिल्ली। केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आयुष क्षेत्र में चिकित्सकों और अन्य पक्षों से नवाचार और सहयोग की भावना अपनाने का आह्वान करते हुए शुक्रवार को कहा कि युवा उद्यमियों के लिए आयुष क्षेत्र में स्टार्टअप स्थापित करने की अपार संभावनाएं और संभावनाएं हैं। श्री सोनोवाल ने आज तिरुवनंतपुरम में पांचवें वैश्विक आयुर्वेद मेले का उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव प्रगति का एक प्रतीक है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में वैश्विक मंच पर आयुर्वेद की ताकत को प्रदर्शित करता है।
वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव का आयोजन पांच दिसंबर तक केरल के तिरुवनंतपुरम में सेंटर फॉर इनोवेशन इन साइंस एंड सोशल एक्शन के सहयोग से किया जा रहा है। महोत्सव में दुनिया भर से शोधकर्ता, गणमान्य व्यक्ति और आयुर्वेद के लोग उपस्थित होंगे। इस अवसर पर विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन, आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा और आयुष मंत्रालय के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
श्री सोनाेवाल ने कहा कि आयुष क्षेत्र के चिकित्सकों और अन्य पक्षों से नवाचार और सहयोग की भावना को अपनाने का आग्रह किया और आश्वासन दिया कि सरकार आयुष क्षेत्र में अन्य देशों में निवेश करने के इच्छुक लोगों को भी सुविधा प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि आयुष क्षेत्र में उद्यमिता विकसित करना सरकार की प्राथमिकता वाला क्षेत्र है और युवा उद्यमियों के लिए आयुष क्षेत्र में स्टार्टअप स्थापित करने की अपार संभावनाएं हैं।