कौंधियारा,प्रयागराज(डीएनएन)।शनिवार की सुबह मौसम का पहला कोहरा पड़ा,आलम यह हो गया कि कोहरे की चादर से आसमान ढक गया।दोपहर के बाद सूर्यदेव निकले,लेकिन मौसम में ठंड बनी रही।कोहरे के कारण जहां एक तरफ लोगों की दिनचर्या पूरी तरह प्रभावित हो गयी,वहीं दूसरी ओर वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा,जिसके चलते वाहनों की गति कोहरे ने मंद कर दी।
कोहरा इतना ज्यादा था कि ग्रामीणों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया।शनिवार की भोर में जब लोग जागे तो चारों ओर सिवाए कोहरा के कुछ भी नजर नही आ रहा था।छोटे छोटे बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।करछना,कौंधियारा के अधिकांश विद्यालयों ने शासन के आदेश की अनदेखी करते हुए विद्यालय का समय अभी भी 8 बजे ही कर रखा है,जिसका बच्चों की सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।
ग्रामीण इलाकों में लोगों ने घरों के बाहर आलाव का भी प्रबंध कर रखा था।
कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन चालक सड़को पर फर्राटा मारने की बजाए पूरे दिन वाहनों की लाइट जलाकर रेंगते नजर आए।
कोहरे के कारण दिन भर दो पहिया सहित सभी वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आए।
लगभग बारह बजे जब धूप दिखी तो स्थानीय लोगों ने राहत की सांसें ली।मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पहाड़ों में बर्फबारी के चलते अब आने वाले कुछ दिनों में हालात जस का तस बना रहेगा।लोगों ने अपने गर्म कपड़े एक ही दिन की सर्दी में निकाल लिये हैं।इससे पहले तो हल्की सर्दी थी,इसलिये लोग हल्के कपड़ों से ही काम चला रहे थे।एक दिन की बेमौसम बरसात ने लोगों को मजबूर कर दिया कि वे अपने स्वेटर आदि निकालें।फिलहाल यह मौसम कृषि के लिए अच्छा है।